ट्रैक साइक्लिंग के तीसरे दिन हरियाणा, सर्विसेज और अन्य राज्यों का दबदबा

उधम सिंह नगर/ 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतर्गत शिवालिक वेलोड्रोम, रुद्रपुर में ट्रैक साइक्लिंग प्रतियोगिताओं का रोमांच जारी है। तीसरे दिन के मुकाबलों में विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभाशाली साइक्लिस्टों ने अपनी गति और तकनीक का लोहा मनवाया।  

महिला एलीट टीम परसूट (4 किमी):  
हरियाणा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक (5.26.920) अपने नाम किया। हिमांशी सिंह, परुल, अंशु देवी और मीनाक्षी की चौकड़ी ने दमदार खेल दिखाया। ओडिशा की स्वस्ति सिंह, बरसारानी बारिक, रेजिया देवी खोईरम और उर्मिला बेहेरा (5.30.423) को रजत पदक मिला, जबकि महाराष्ट्र की वैश्नवी संजय गभाने, संस्कृति सुधीर खेसे, शिया शंकर लालवानी और पूजा बाबन दानोल(5.32.643) को कांस्य से संतोष करना पड़ा।  

पुरुष एलीट टाइम ट्रायल (1 किमी):  
इस स्पर्धा में अंडमान व निकोबार के डेविड बेकहम 01.06.535) ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। राजस्थान के देवेंद्र बिश्नोई (01.06.644) ने रजत और मणिपुर के यांगलेम रोजित सिंह (01.07.874)  ने कांस्य पदक हासिल किया।  

महिला एलीट केरिन (5 लैप्स):  
कर्नाटक की कीर्ति रंगास्वामी सी ने अपनी तेज रफ्तार से स्वर्ण पदक जीता। महाराष्ट्र की श्वेता बालू गुंजाल ने दूसरा स्थान पाकर रजत पदक हासिल किया, जबकि तमिलनाडु की श्रीमति जे को कांस्य पदक मिला।  

पुरुष एलीट टीम परसूट (4 किमी):  
सर्विसेज की टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। महेंद्र सरन, मनजीत सिंह, साहिल कुमार, दिनेश कुमार और राधा किशन गोदरा (04.33.362)  की टीम ने जबरदस्त तालमेल दिखाया। पंजाब के नमन कपिल, अजय पाल सिंह, हर्षवीर सिंह सेखों, मनदीप सिंह और विश्वजीत सिंह (04.40.076) की टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं, राजस्थान के नारायण सियाग, स्वामी राम, खेताराम, मुकेश कुमार कसवान और दीपक सियाग (04.45.102) की टीम को कांस्य पदक मिला।  

तीसरे दिन के मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अपनी उत्कृष्टता और जीत के प्रति समर्पण दिखाया। ट्रैक साइक्लिंग स्पर्धाओं के अगले मुकाबलों को लेकर दर्शकों और खेल प्रेमियों में उत्साह बना हुआ है।

खेल प्रकार: 
राज्य: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को याद किया साथ ही विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया
38 वें राष्ट्रीय खेल यूपी के सचिन यादव ने जैवलिन थ्रो में नए राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन 'मौली संवाद' में की शिरकत
जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता
रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
रोहिलखंड विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर चल रहे खेलों में शिक्षकों ने बहाया पसीना
राष्ट्रीय खेल में कायक क्रॉस और कैनो स्लालम प्रतियोगिता संपन्न
38वें राष्ट्रीय खेल रोइंग में उत्तर प्रदेश के पुनीत व आदिल की जोड़ी ने जीता रजत पदक
दिल्ली के स्टार लॉन बॉल खिलाड़ी नवनीत सिंह ने उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल में दिखाया दम
38 वें राष्ट्रीय खेल के बीच वॉलीबॉल में रोमांचक मुकाबले
38 वें राष्ट्रीय खेल में मुक्केबाज़ी के क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले संपन्न
ट्रैक साइक्लिंग के तीसरे दिन हरियाणा, सर्विसेज और अन्य राज्यों का दबदबा
राज्य स्तरीय द्वितीय मेजर ध्यानचंद ताइक्वांडो खेल स्पर्धा के प्रथम दिन डॉ सौरभ कुमार अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय करते हुए किया शुभारंभ
विजय कुमार ने 143 किग्रा क्लीन एंड जर्क में राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी कर 55 किग्रा वेटलिफ़्टिंग में जीता स्वर्ण पदक
38वें राष्ट्रीय खेलों में वुशु के दूसरे दिन पदक जीतने वाले प्रदर्शन ने सबको प्रभावित किया
38 वे राष्ट्रीय खेल में वुशू के खिलाड़ी मोहित थापा ने ननदाओ स्पर्धा में जीता रजत पदक
38 वें राष्ट्रीय खेलों में यूपी को पहला पदक, पुरुष बीच हैंडबॉल टीम ने जीता कांस्य
अदित्री सिंह ने दमदार खेल से जीता बालिका अंडर-14 खिताब
38 वें राष्ट्रीय खेलों के पहले दिन खो-खो लीग मैचों की शानदार शुरुआत
उत्तराखंड के बैडमिंटन सितारे पहले दिन महत्वपूर्ण जीत के साथ आगे बढ़े