युवा मंच संगठन बज़ीरगंज जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

 वजीरगंज: आज दिनाँक २४/१२/२०१८ को युवा मंच संगठन बज़ीरगंज के द्वारा खेल जगत प्रोत्साहन के लिये संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवम वार्ष्णेय एवं सचिन अरहान के नेतृत्व में "युवा मंच जूनियर क्रिकेट लीग 2018" का उद्धघाटन मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी बदायूँ डॉक्टर मंजीत सिंह, विशिष्ठ अतिथि क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री रतन गुप्ता , सचिन भारद्वाज, एवं नेशनल प्लेयर बरेली स्टेडियम के हॉकी कोच मुजाहिद खान ने किया । ज़िलाचिकित्सा अधिकारी मंजीत सिंह के द्वारा क्रिकेट बैड से बाल को खेल कर इस टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया बॉलिंग  सचिन भारद्वाज  कराई गई । मुख्य अतिथि  ज़िलाचिकित्सा अधिक

प्रथम पारंपरिक सीनियर फ्री स्टाइल झारखंड कुश्ती टीम का चयन

 झारखंड :प्रथम पारंपरिक सीनियर  फ्री स्टाइल झारखंड कुश्ती टीम का चयन परीक्षण  22 दिसंबर 2018 को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में   सम्पन  हुआ जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 80 पहलवानों ने हिस्सा लिया । कुश्ती का हाथ मिलाकर शुभारंभ रजनीश कुमार महासचिव झारखंड  राज्य कुश्ती संघ,  विजय शंकर सिंह- सदस्य झारखंड राज्य कुश्ती संघ, शशिकांत प्रसाद- उपाध्यक्ष झारखंड राज्य कुश्ती संघ, बबलू कुमार -कोषाध्यक्ष झारखंड राज्य कुश्ती संघ,  नवल कुमार वर्मा सदस्य झारखंड राज्य कुश्ती संघ ,एव राज्य के सीनियर खिलाड़ी  राजीव रंजन ,  इन्द्रबहादुर सिंह  ,अनिल यादव मौजूद रहे। रिजल्ट -  57 के जी भ

खेत में खेलते वॉलीबॉल

 बरेली: बिथरिचैनपुर के कलारी ग्राम मे खेतों में वॉलीवाल खिलते अजय पटेल, जितेंद्र पटेल, प्रदीप पटेल, रविंद्र पटेल, रोहित मौर्य, कासिम अली, नाजिम, अनिल ,अली मोहम्मद, आरिफ, दानिश, हरिओम, अकरम आदि युवा प्रतिदिन कलारी ग्राम में वॉलीबॉल खेल का अभ्यास करते हैं बता दें प्रतिभाओं की कमी नहीं है खेलना चाहते हैं बड़े मंचों पर लेकिन नहीं मिल पा रहा मार्गदर्शन यह जानकारी खेल जगत को सौरभ पटेल ने दी सौरभ पटेल इसी गांव के मूल निवासी हैं जो प्रतिदिन अपने दैनिक कार्यों के बाद वॉलीबॉल खेल का अभ्यास करते हैं उन्होंने बताया हमारे पास किसी प्रकार के संसाधन नहीं है खेतों में ही वॉलीबॉल खेलकर भारत

खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान सम्मानित

 मथुरा :जर्नल वीके सिंह जी ने किया सम्मानित विदेश राज्यमंत्री भारत सरकार । कुश्ती के छेत्र में सराहनीय कार्य करने पर अखाड़ा शिवशक्ति मथुरा व महावीर अखाड़ा काशीपुर के संचालक भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के प्रदेश अध्य्क्ष सर्व धर्म एकता अभियान के प्रदेश सलाहकार जिला ओलयम्पिक संघ मथुरा व जिला कुश्ती संघ भारतीय शैली के खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान को कुश्ती के छेत्र में सराहनीय कार्य करने पर भारत सरकार के विदेश राज्यमंत्री जर्नल वीके सिंह जी ने सम्मानित किया सम्मान सरूप उन्हें प्रमाण पत्र मेडिल देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की इस अवसर पर उम्मेद ख़लीपा , सतीश , सोहिल ,

Pages