भारत की कुश्ती कला विदेशों में भी लोकप्रिय

 मथुरा :कल हमारी मुलाकात भारत गुमने आये अंतर्राष्ट्रीय पहलवान रामसीस जिओवनी से कृष्ण जन्मभूमि मथुरा पर हुई उनका हमारे द्वारा माला व पटुका डाल कर सम्मान किया वे भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के प्रदेश अध्य्क्ष खेलप्रकोष्ट खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान के लिए पनामा देश का मेडिल लाये जो अशोकशेखर को सम्मान सरूप भेंट किया और उन्होंने कहा कि भारत की कुश्ती कला का सम्मान विदेशों में भी बहुत है उन्होंने कहा यहाँ के दाव पेचों को आज भी विदेशी पहलवान यूज करते है भारत की कुश्ती कला बहुत लोकप्रिय है जिसका कोई मुकाबला नही इस मौके पर रवींद्र चौधरी , उम्मेद ख़लीपा , सतीश पहलवान जिला केसरी

कुश्ती खेल में नियमित व्यायाम का अभ्यास जरूरी

भारत केसरी , ओलंपियन , वर्ल्ड चैंपियन , कॉमनवेल्थ चैंपियन , एशिया चैंपियन , अर्जुन अवार्डी श्री  राजीव तोमर पहलवान का सम्मान करते जिला कुश्ती संघ मथुरा के अध्य्क्ष डॉ हरिओम चतुर्वेदी जी , भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के राष्ट्रीय मुख्यमहासचिव ठाकुर यशवीर सिंह राघव जी ,  खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान जी , उम्मेद ख़लीपा जी , सतीश पहलवान , रितिक पहलवान , अंकित पहलवान , आदि उपस्थित थे भारत केसरी राजीव तोमर पहलवान जी ने  कहा की एक अच्छा पहलवान बनने के लिए कड़ी मेहनत करनी पडती है और नियमित व्यायाम करते रहना चाहिए जिससे युवा पहलवान आगे बढ़ सकता है । यह जानकारी अखाड़ा शिवशक्ति के मीडिया प्रभारी लक्ष्

महिला पहलवानो को मिले खेलने का मौका -- चंडी हेफनर

 मथुरा :जिला कुश्ती संघ मथुरा के तत्वधान में अखाड़ा शिवशक्ति भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के सहयोग से वृन्दावन में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में प्रमुख समाजसेविका चंडी हेफनर रही उन्होंने महिला पहलवानो के हाथ मिलवाते हुए कहा कि महिला खिलाड़ी आज हर छेत्र में आगे है बस उन्हें खेलने का मौका मिलना चाहिए इस अवसर पर जिला कुश्ती संघ के अध्य्क्ष श्री डॉ हरिओम चतुर्वेदी जी , खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान , कोच की भूमिका भगवान सिंह कोच व भूपेंद्र मिश्रा ने निभाई उम्मेद ख़लीपा ने सब का सम्मान किया यह जानकारी मीडिया प्रभारी लक्ष्य अरोरा ने दी ।।

आर्चरी कोच रविशंकर के नेतृत्व में 25 सदस्य दल ओलंपिक की तैयारी में जुटे

भारतीय सेना खेल संस्थान इंडियन आर्चरी कोच रविशंकर ओलंपियन के नेतृत्व में 25 सदस्य दल ओलंपिक की तैयारी में जुटे हैं जिनमें अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी अतनु दास तरुणदीप राय विश्वास शर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल है यह संस्थान देश का ऐसा संस्थान है जहां पर सभी प्रकार की सुख सुविधाएं उपलब्ध है जिसमें साइकोलॉजिस्ट, न्यू टेस्ट मैच, स्पोर्ट्स साइंस फैसिलिटी, अंतर्राष्ट्रीय कोच सहित सभी अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं उपलब्ध हैं यहां पर प्रतिदिन खिलाडीयो का लक्ष्य ओलंपिक यह सभी खिलाड़ी ओलंपिक टारगेट को लेकर के यहां पर अभ्यास करते हैं इस संस्थान में आर्चरी, बॉक्सिंग, डाइविंग, रेसलिंग ,फेंसिंग और एथलीट जैस

Pages