भारत की कुश्ती कला विदेशों में भी लोकप्रिय
मथुरा :कल हमारी मुलाकात भारत गुमने आये अंतर्राष्ट्रीय पहलवान रामसीस जिओवनी से कृष्ण जन्मभूमि मथुरा पर हुई उनका हमारे द्वारा माला व पटुका डाल कर सम्मान किया वे भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के प्रदेश अध्य्क्ष खेलप्रकोष्ट खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान के लिए पनामा देश का मेडिल लाये जो अशोकशेखर को सम्मान सरूप भेंट किया और उन्होंने कहा कि भारत की कुश्ती कला का सम्मान विदेशों में भी बहुत है उन्होंने कहा यहाँ के दाव पेचों को आज भी विदेशी पहलवान यूज करते है भारत की कुश्ती कला बहुत लोकप्रिय है जिसका कोई मुकाबला नही इस मौके पर रवींद्र चौधरी , उम्मेद ख़लीपा , सतीश पहलवान जिला केसरी , श्यामबीर पहलवान जिला चैंपियन , अंकित पहलवान जिला बाल केसरी , रितिक पहलवान जिला भीम केसरी , हरीश , सीएम पहलवान आदि उपस्थित थे । यह जानकारी मीडिया प्रभारी लक्ष्य अरोरा ने दी ।।