38 वें राष्ट्रीय खेलों के पहले दिन खो-खो लीग मैचों की शानदार शुरुआत

हल्द्वानी/38 वें राष्ट्रीय खेलों के खो-खो लीग मैच हल्द्वानी के गोलापार स्थित चौखंबा हॉल के मानसखंड खेल परिसर में बेहद उत्साह के साथ शुरू हुए। पहले दिन देश भर की टीमों ने अपने असाधारण कौशल और प्रतिस्पर्धी भावना का प्रदर्शन करते हुए भाग लिया।

पुरुष वर्ग (पूल ए)

मैच 1: महाराष्ट्र ने उत्तराखंड का सामना एक दिलचस्प मैच में किया और 37-22 के स्कोर से जीत हासिल की।

उत्तराखंड के बैडमिंटन सितारे पहले दिन महत्वपूर्ण जीत के साथ आगे बढ़े

देहरादून/ 38 वें राष्ट्रीय खेल बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले दिन पुरुष और महिला दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित मल्टी-पर्पज हॉल में देश के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय मंच पर अपने हुनर ​​का प्रदर्शन किया।

पुरुषों के ग्रुप बी में अरुणाचल प्रदेश का सामना राजस्थान से हुआ, लेकिन अंत में उसे 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान ने शानदार खेल दिखाया और महत्वपूर्ण युगल मुकाबले जीते तथा एकल मुकाबलों में जीत हासिल कर जीत पक्की की। अरुणाचल प्रदेश ने उम्मीद की किरण दिखाई, लेकिन जरूरत पड़ने पर महत्वपूर्ण अंक नहीं जुटा सका।

38 वें राष्ट्रीय खेल में बीच हैंडबॉल लीग मैचों का शुभारंभ

टिहरी/ शिवपुरी, टिहरी के सैंड बीच पर 27 जनवरी से 38 वें राष्ट्रीय खेल के बीच हैंडबॉल लीग मैचों की शुरुआत हुई। पहले दिन पुरुषों और महिलाओं के विभिन्न पूलों में रोमांचक मुकाबले खेले गए।  

पुरुषों के मैच पूल ए 

उत्तराखंड ने तेलंगाना को 17-6 और 19-12 के स्कोर से हराकर 2-0 से जीत दर्ज की। उत्तराखंड की टीम के दिग्गज खिलाड़ी दिनेश ने 14 और भूपेंद्र सिंह ने 13 गोल किए। 

एस.एस.सी.बी ने झारखंड को 2-0 से हराया।  

पूल बी 

उत्तर प्रदेश ने आंध्र प्रदेश को 2-0 से हराया,राजस्थान ने गोवा को 2-0 से हराया।  

महिलाओं के मैच पूल ए 

आशी किरण, रिदित टंडन, अयान भारती व शिखर वर्मा फाइनल में

चंद्र प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल यूपी राज्य रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट

लखनऊ, 27 जनवरी 2025। आशी किरण ने चंद्र प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल यूपी राज्य रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में जीत से बालिका अंडर-16 की खिताबी होड़ में जगह बना ली। इसी के साथ बालक अंडर-12 में रिदित टंडन एवं बालक अंडर-16 में अयान भारती व शिखर वर्मा ने फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।

38 वें राष्ट्रीय खेल में ट्रायथलॉन मिक्स्ड रिले का आयोजन, महाराष्ट्र ने मारी बाज़ी

नैनीताल/हल्द्वानी के मानसखंड तरणताल, गोलापार में 27 जनवरी को 38वें राष्ट्रीय खेल के तहत ट्रायथलॉन मिक्स्ड रिले का आयोजन हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में महाराष्ट्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया।  

महाराष्ट्र की टीम में पार्थ सचिन मिराजे, डॉली देविदास पाटिल, कौशिक विनय मलंदकर और मानसी विनोद मोहिते ने 02:12:06 का समय लेकर, शानदार तालमेल दिखाते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।  

Pages