दिल्ली के स्टार लॉन बॉल खिलाड़ी नवनीत सिंह ने उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल में दिखाया दम

उत्तराखंड में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय खेल में दिल्ली के स्टार लॉन बॉल खिलाड़ी नवनीत सिंह अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर रहे हैं। नवनीत सिंह ने 2011 में लॉन बॉल खेल की शुरुआत की थी और तब से लेकर अब तक उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीतकर भारत का मान बढ़ाया है।

 

नवनीत सिंह लॉन बॉल में मेंस पेयर्स और मेंस फोर्स कैटेगरी में खेलते हैं।

 नवनीत सिंह की शानदार उपलब्धियां

38 वें राष्ट्रीय खेल के बीच वॉलीबॉल में रोमांचक मुकाबले

टिहरी/38वें राष्ट्रीय खेल के बीच वॉलीबॉल के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। महिला और पुरुष दोनों वर्गों में अद्वितीय प्रतिस्पर्धा देखने को मिलीऔर अब सबकी नजरें कल होने वाले फाइनल पर हैं।

महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पुडुचेरी 1 ने ओडिशा को 42-29 से हराया, जबकि तमिलनाडु 1 ने तमिलनाडु 2 को 42-34 से मात दी। पुडुचेरी 2 ने केरल 1 को 42-26 से हराया, और तेलंगाना 1 ने आंध्र प्रदेश को 45-35 से हराया।

सेमीफाइनल में, पुडुचेरी 1 को तमिलनाडु 1 के हाथों 31-42 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि पुडुचेरी 2 ने तेलंगाना 1 को 42-31 से हराया।

38 वें राष्ट्रीय खेल में मुक्केबाज़ी के क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले संपन्न

पिथौरागढ़/38 वें राष्ट्रीय खेल के मुक्केबाज़ी क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले आज श्री हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज इंडोर स्टेडियम में खेले गए। प्रतियोगिता के छठे दिन पुरुषों और महिलाओं की विभिन्न भारवर्ग की श्रेणियों में रोमांचक मुक़ाबले देखने को मिले।  

पुरुष वर्ग के परिणाम:  
फ्लाई वेट (51 किग्रा) वर्ग में उत्तराखंड के दीपक कुमार को सर्विसेज के मंडेंगबम जदुमणि ने हराया, जबकि असम के गौरव मजूमदार हरियाणा के विकास से पराजित हुए।  

ट्रैक साइक्लिंग के तीसरे दिन हरियाणा, सर्विसेज और अन्य राज्यों का दबदबा

उधम सिंह नगर/ 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतर्गत शिवालिक वेलोड्रोम, रुद्रपुर में ट्रैक साइक्लिंग प्रतियोगिताओं का रोमांच जारी है। तीसरे दिन के मुकाबलों में विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभाशाली साइक्लिस्टों ने अपनी गति और तकनीक का लोहा मनवाया।  

राज्य स्तरीय द्वितीय मेजर ध्यानचंद ताइक्वांडो खेल स्पर्धा के प्रथम दिन डॉ सौरभ कुमार अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय करते हुए किया शुभारंभ

बरेली/खेल जगत फाउंडेशन बरेली उत्तर प्रदेश द्वारा बरेली के श्री भारती पब्लिक स्कूल में राज्य स्तरीय ताइक्वांडो खेल स्पर्धा कार्यक्रम का आज डॉ सौरभ कुमार अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए शुभारंभ किया।

Pages