जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता

देहरादून/38 वें राष्ट्रीय खेलों में जूडो प्रतियोगिता में सभी भार वर्गों में शानदार प्रदर्शन के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।

पुरुषों के +100 किग्रा वर्ग में, एसएससीबी के यश विजयरन ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि पंजाब के रितिक ने रजत पदक जीता। महाराष्ट्र के आदित्य परब ने कांस्य पदक जीता, जबकि हरियाणा के यश घंगास शीर्ष दावेदारों में शामिल रहे।

महिलाओं के -78 किग्रा वर्ग में छत्तीसगढ़ की इशरूप नारंग ने शानदार प्रदर्शन किया, जिन्होंने स्वर्ण पदक जीता। केरल की अश्वथी पी आर ने रजत पदक जीता, जबकि हरियाणा की रीतिका दहिया और मितलेश मितलेश ने कांस्य पदक जीता।

रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

बरेली/ रानी अवंती बाई महाविद्यालय में युवा महोत्सव के द्वितीय दिवस क्रीड़ा समारोह के समापन समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजीव कुमार मौर्य, IAS, नगर आयुक्त, बरेली ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया एवं महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर संध्या रानी शाक्य ने छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का आरंभ मशाल जला कर और खेल संबंधी ध्वजाओं के साथ छात्राओं ने मार्च पास्ट किया और मुख्य अतिथि को सलामी दी।

रोहिलखंड विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर चल रहे खेलों में शिक्षकों ने बहाया पसीना

बरेली/ महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय में चल रहे 50 वें स्थापना दिवस समारोह के तीसरे दिन टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के मध्य रस्साकसी, कबड्डी, वालीबॉल,बैडमिंटन और टेबल टेनिस, दौड़, शूटिंग, म्यूजिकल चेयर,विजई खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के.पी. सिंह द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। । 

राष्ट्रीय खेल में कायक क्रॉस और कैनो स्लालम प्रतियोगिता संपन्न

38 वे राष्ट्रीय खेल के कायक क्रॉस और कैनो स्लालम की प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज रफ़्तार और ताकत का जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला।

यह प्रतिस्पर्धा पौड़ी के फूल चट्टी गोल्फ कोर्स रैपिड्स में आयोजित की जा रही है, जिसमें देश भर के श्रेष्ठ खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं।

महिला K-1 स्लालम में गायत्री ने जीता स्वर्ण पदक

38वें राष्ट्रीय खेल रोइंग में उत्तर प्रदेश के पुनीत व आदिल की जोड़ी ने जीता रजत पदक

लखनऊ, 5 फरवरी 2025। उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल में उत्तर प्रदेश ने रोइंग में रजत पदक जीता। टिहरी में आयोजित रोइंग की स्पर्धा में पुरुष कॉक्सलेस पेयर में उत्तर प्रदेश के पुनीत कुमार व मो.आदिल की जोड़ी ने कड़ी चुनौती पेश की और 7:15.5 के समय के साथ चांदी अपने नाम की।

वहीं मामूली अंतर से आगे रहे मध्य प्रदेश के मनमोहन व भीम सिंह ने 7:11.4 के समय के साथ स्वर्णिम सफलता हासिल की। दूसरी ओर उत्तराखंड के जसवीर सिंह व हरिंदर सिंह को 7:24.2 के समय के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

Pages