जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता
Submitted by Ratan Gupta on 12 February 2025 - 11:58pmदेहरादून/38 वें राष्ट्रीय खेलों में जूडो प्रतियोगिता में सभी भार वर्गों में शानदार प्रदर्शन के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
पुरुषों के +100 किग्रा वर्ग में, एसएससीबी के यश विजयरन ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि पंजाब के रितिक ने रजत पदक जीता। महाराष्ट्र के आदित्य परब ने कांस्य पदक जीता, जबकि हरियाणा के यश घंगास शीर्ष दावेदारों में शामिल रहे।
महिलाओं के -78 किग्रा वर्ग में छत्तीसगढ़ की इशरूप नारंग ने शानदार प्रदर्शन किया, जिन्होंने स्वर्ण पदक जीता। केरल की अश्वथी पी आर ने रजत पदक जीता, जबकि हरियाणा की रीतिका दहिया और मितलेश मितलेश ने कांस्य पदक जीता।