38 वें राष्ट्रीय खेल के बीच वॉलीबॉल में रोमांचक मुकाबले
![](https://kheljagat.in/sites/kheljagat.in/files/styles/600x/public/Beach%20Volleyball%20Image%202.jpg?itok=bOkzRiBB)
टिहरी/38वें राष्ट्रीय खेल के बीच वॉलीबॉल के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। महिला और पुरुष दोनों वर्गों में अद्वितीय प्रतिस्पर्धा देखने को मिलीऔर अब सबकी नजरें कल होने वाले फाइनल पर हैं।
महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पुडुचेरी 1 ने ओडिशा को 42-29 से हराया, जबकि तमिलनाडु 1 ने तमिलनाडु 2 को 42-34 से मात दी। पुडुचेरी 2 ने केरल 1 को 42-26 से हराया, और तेलंगाना 1 ने आंध्र प्रदेश को 45-35 से हराया।
सेमीफाइनल में, पुडुचेरी 1 को तमिलनाडु 1 के हाथों 31-42 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि पुडुचेरी 2 ने तेलंगाना 1 को 42-31 से हराया।
पुरुष वर्ग के क्वार्टर फाइनल में केरल ने गोवा 1 को 31-42 से हराया, तमिलनाडु 2 ने आंध्र प्रदेश 1 को 42-33 से मात दी, गोवा 2 को आंध्र प्रदेश 2 ने 49-54 से हराया और तमिलनाडु 1 ने तेलंगाना 1 को 45-55 से हराया।
सेमीफाइनल में, गोवा 1 को तमिलनाडु 2 के हाथों 36-42 से हार मिली, जबकि आंध्र प्रदेश 2 ने तेलंगाना 1 को 54-42 से हराया।
कल के फाइनल मुकाबले में महिला वर्ग में तमिलनाडु 1 और पुडुचेरी 2 के बीच स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला होगा, जबकि पुडुचेरी 1 और तेलंगाना 1 के बीच कांस्य पदक के लिए मुकाबला होगा।
पुरुष वर्ग में तमिलनाडु 2 और आंध्र प्रदेश 2 के बीच स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला होगा, जबकि गोवा 1 और तेलंगाना 1 के बीच कांस्य पदक के लिए मुकाबला होगा।
![](https://kheljagat.in/sites/kheljagat.in/files/Beach%20Volleyball%20Image%201.jpg)