36वे नेशनल गेम्स में प्रतिभाग करने जा रहे प्रदेश के खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं
Submitted by Ratan Gupta on 27 September 2022 - 10:28pmलखनऊ/गुजरात में आयोजित हो रहे 36th नेशनल गेम्स में प्रतिभाग करने जा रहे उत्तर प्रदेश के सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भेंट की।
इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी साथ ही कहा मुझे पूर्ण विश्वास है कि सभी बेहतर प्रदर्शन कर अपने प्रदेश का मानवर्धन करेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने भी सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए अब प्रदेश सरकार वातानुकूलित थर्ड क्लास से रेल यात्रा की व्यवस्था करने जा रही है।