36वे नेशनल गेम्स में प्रतिभाग करने जा रहे प्रदेश के खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं

लखनऊ/गुजरात में आयोजित हो रहे 36th नेशनल गेम्स में प्रतिभाग करने जा रहे उत्तर प्रदेश के सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भेंट की। 

इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी साथ ही कहा मुझे पूर्ण विश्वास है कि सभी बेहतर प्रदर्शन कर अपने प्रदेश का मानवर्धन करेंगे।

इस अवसर पर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने भी सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए अब प्रदेश सरकार वातानुकूलित थर्ड क्लास से रेल यात्रा की व्यवस्था करने जा रही है।

खेल महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर खेल मंत्री ने बुलाई बैठक

देहरादून/ सचिवालय देहरादून में खेल महाकुम्भ से सम्बंधित बैठक खेल मंत्री उत्तराखंड रेखा आर्य के निर्देशन में संपन्न हुई ।

बैठक में रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, टिहरी जिलों के जिलाधिकारी सहित हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल, उधम सिंह नगर जिलों के सी.डी.ओ वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे!

उत्तर प्रदेश जूनियर बालक थ्रो बॉल टीम जूनियर नेशनल थ्रो बॉल चैंपियनशिप के लिए डिंडीगुल (तमिलनाडु)रवाना

कानपुर/ 23 से 25सितंबर को डिंडीगुल (तमिलनाडु) में होने वाली जूनियर नेशनल थ्रो बॉल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश जूनियर थ्रोबॉल बालक टीम भी प्रतिभाग करेंगी।

जिसका टीम ट्रायल और प्रशिक्षण कैंप 16 सितंबर से 20 सितंबर तक गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुआ  जिसमें विभिन्न जनपदों के खिलाड़ियों ने ट्रायल और कैंप किया।

प्रतिभा आज भी गाँव में छुपी हैं जिसे बस पहचानने की आवश्यकता है

मिर्जापुर/ एकल विद्यालय अंचल मिर्जापुर में आदिवासी वनवासी ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्वप्रिय मधुरभाषी नगरपालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल , अचल समिति के अध्यक्ष इं विवेक बरनवाल  कार्यक्रम के सम्मानित अथिति गोवर्धन यादव - सभासद चौबे एवं सभासद रुखड़घाट विनोद मौर्य ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन कर किया।

राज्य सीनियर वुशु में वाराणसी को 3 रजत एवं 1 कांस्य पदक

वाराणसी 20 अक्टूबर || उत्तर प्रदेश वुशु एसोसिएशन द्वारा बागपत के बाबा श्यामल कुश्ती स्टेडियम, बड़ौत में  17 से 19 तारीख तक चली 21वीं सीनियर राज्य प्रतियोगिता वुशु  में वाराणसी के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 3 रजत एवं 1 कांस्य पदक जीत वाराणसी का नाम रोशन किया ।

उक्त जानकारी देते हुए जिला वुशु संघ के सचिव गोपाल जी सेठ ने बताया कि महिला वर्ग में मुस्कान बिजलानी (60kg) एवं नैंसी चौरसिया (65kg) ने रजत पदक जीता वही पुरुष वर्ग में सैन्ची मौग (85kg) ने रजत पदक व मुदस्सिर वसीम (75kg) ने कांस्य पदक जीता टीम कोच विजय गौड़ रहे।

Pages