साई खेल छात्रवाश में गाजीपुर की ऋषिता राय का चयन

राष्ट्रीय ताईक्वांडो खिलाड़ी ऋषिता राय का चयन 

ऋषिता ने बढ़ाया जिले का गौरव , हुवा साई में चयन सै

(गाजीपुर सवांदाता) :-  छेत्र के पिपनार गाँव निवासी अरविंद राय डबलू व रेनू राय की पुत्री व राष्ट्रीय ताईक्वांडो खिलाड़ी ऋषिता राय का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण के नेताजी सुभाष साउथर्न सेंटर,बैंगलोर में हो गया है । ऋषिता राय सिर्फ गाजीपुर ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश ताईक्वांडो खेल में एक चर्चित नाम है । ऋषिता राय के नाम कई राष्ट्रीय पदक हैं ।

पहली बार उत्तराखंड मलखंब टीम खेलो इंडिया में रवाना

उत्तराखंड/ उत्तराखंड मलखंब की टीम को हरियाणा पंचकूला में चल रहे खेलो इंडिया के कार्यक्रम में हल्द्वानी से रवाना किया गया। मलखंब  की प्रतियोगिता 8 जून से 13 जून तक होने वाली है जिसमें उत्तराखंड के चार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिसमें से बालिका वर्ग में रश्मि बिष्ट और माया रावत एवं बालक वर्ग में नितिन बोरा और जतिन राना अंडर-18 की टीम में खेलने जा रहे हैं जिनको मलखंब एसोसिएशन उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने रवाना किया।

खेल मंत्री रेखा आर्य ने देवभूमि क्रिकेट एसोसिएशन को पांच लाख देने की घोषणा

देहरादून/ महाराणा स्पोर्ट्स स्टेडियम, देहरादून में 20 मई से चल रहे 38 वाँ अखिल भारतीय गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर मुख्यातिथि खेल मंत्री रेखा आर्य शामिल हुई। देशभर की 16 टीमों में दिल्ली, राजस्थान, हैदराबाद , छत्तीसगढ़ सहित उत्तराखंड की दो टीमों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। 

सभी खिलाड़ियों को उज्जवल  भविष्य की शुभकामनाएं दी इस के साथ ही कार्यक्रम में देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन को 5 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। 

इस मौके पर विजेता टीम दिल्ली स्पोर्टिंग सहित रनरअप टीम इंडियन रेलवेज को पुरस्कृत कर शुभकामनाएं दीं!

परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने दी देवभूमि खेल चेतना यात्रा को शुभकामना

देवभूमि खेल चेतना यात्रा बागेश्वर पहुंचने पर परिवहन मंत्री चंदन राम दास हुए शामिल 

बागेश्वर/खेल जगत फाउंडेशन उत्तराखंड द्वारा खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेल विभाग उत्तराखंड युवा कल्याण विभाग उत्तराखंड के सहयोग से उत्तराखंड राज्य में खेल,पर्यावरण,लोक संस्कृति, पर्यटन,नशा मुक्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देवभूमि खेल चेतना यात्रा का आयोजन किया गया।

यात्रा के दौरान परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने खिलाड़ियों से रूबरू होते हुए साथ ही देवभूमि खेल चेतना यात्रा में चल रहे 10 सदस्य दल को शुभकामनाएं दी।

देवभूमि खेल चेतना यात्रा पिथौरागढ़ पहुंचने खिलाड़ियों ने समाज को घर घर खेल हर घर खेल का दिया संदेश

देवभूमि खेल चेतना यात्रा पहुंची पिथौरागढ़ युवाओं ने किया जोरदार स्वागत

पिथौरागढ़/खेल जगत फाउंडेशन उत्तराखंड द्वारा खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेल विभाग उत्तराखंड, युवा कल्याण विभाग उत्तराखंड के सहयोग से उत्तराखंड राज्य में खेल,पर्यावरण,लोक संस्कृति, पर्यटन,नशा मुक्ति को बढ़ावा देने हेतु देवभूमि खेल चेतना यात्रा का आयोजन किया गया।

Pages