राज्य स्तरीय पावरलिफ़्टिंग चैम्पीयन्शिप मथुरा में संपन्न
Submitted by Ratan Gupta on 20 September 2022 - 10:39pmमथुरा/राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता मथुरा में आयोजित की गई जिसमें प्रदेश के 22 ज़िलों से 156 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश महासचिव अनुज तिवारी एवं अंतर्रष्ट्रिय खिलाड़ी आसमा खान ने किया।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अनुज दीक्षित, नरेश श्रीवास्तव,आभा शर्मा, मृदुला अग्रवाल,इकरा बानो, एजाज़ खां, असमां खान दोनों दिन उपस्थित रहे।
निर्णायक मंडल में संदीप निगम,युवराज चौहान,सनी सक्सेना, हरी दुबे , शैलेंद्र बघेल एवं प्रदीप शर्मा उपस्थित रहे!