आरोपों पर बोले डा.आनन्देश्वर पाण्डेय-कुछ खेल प्रशासकों ने रची मुझे फंसाने की साजिश

 लखनऊ। महिला खिलाड़ी के आरोपों का सामना कर रहे उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ व उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने इस मामले को भारतीय ओलंपिक संघ के चुनाव को लेकर कुछ खेल प्रशासकों द्वारा साजिश रचने का आरोप लगाया। इस बारे में उन्होंने खुद को फंसाये जाने का आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि वो तब तक भारतीय ओलंपिक संघ और राष्ट्रीय खेलों की किसी गतिविधि में हिस्सा नहीं लेंगे जब तक इस मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती और उन पर लगाए गए आरोप निराधार साबित नहीं हो जाएंगे। डा.आनन्देश्वर पाण्डेय को गुरुवार को राष्ट्रीय पुरुष सीनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप को लेकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा। दरअसल वो पिछले कुछ दिनों से वायरल फोटो के अलावा राजस्थान के भिवाड़ी में महिला हैंडबॉल खिलाड़ी द्वारा दर्ज कराई गए एफआईआर के चलते सवालों से घिर गए।उन्होंने अपनी सफाई में ये भी कहा कि आरोप लगाने वाली हैंडबॉल खिलाड़ी पहले अपने कोच पर भी ऐसे ही आरोप लगा चुकी है और उसे दो साल पहले एसएसबी की हैंडबॉल टीम से भी निकाला जा चुका है। उन्होंने ये भी कहा कि महिला खिलाड़ी का यह भी कहना था कि मैंने उसे अपना मोबाइल नम्बर दिया था तब उसने मुझसे बात की। हालांकि इससे पांच-छह माह पहले से ही वह मुझे बीच-बीच में फोन करने के अलावा मैसेज भी करती थी। उन्होंने इसे भी आश्चर्यजनक बताया कि जिस दिन की महिला खिलाड़ी ने यह घटना कही उस दिन उसने अपनी किसी भी साथी खिलाड़ी को यह बात नहीं बताई और ना ही अपने कोच को इस बारे में कुछ कहा। उन्होंने इस पूरे मामले में साजिश रचने के पीछे भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व सर्वोच्च पदाधिकारी, भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के एक पूर्व पदाधिकारी और कुछ एक-दो नौकरशाहों का हाथ होने की बात कही। उन्होंने ये भी कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ में हो रहे गलत कार्यों और आईओए के पूर्व अध्यक्ष नरिंदर ध्रुव बत्रा के खिलाफ सीबीआई में शिकायत दर्ज कराने के बाद से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं वह खुद आईओए में एक बड़े पद की दावेदारी कर रहे थे। ऐसे में उन्हें होड़ से बाहर करने के लिए साजिशों का कुचक्र रचा गया है। हालांकि मैं हर आरोपों और जांच का सामना करुंगा और जब जांच कराई जाएगी तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। दिया गया केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आवंटित यूपीओए कार्यालय खाली करने का पत्र केडी सिंह बाबू स्टेडियम में उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ का कार्यालय और स्टोर का आवंटन रद्द करते हुए उसे खाली करने का आदेश खेल विभाग ने बुधवार को खाली करने का आदेश दिया था। इस संबंध में क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने डा. आनन्देश्वर पाण्डेय को पत्र दे देकर कार्यालय और स्टोर खाली करने की ताकीद की।इस बारे में डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने अपनी प्रतिक्रिया में पत्र मिलने की बात कबूली और वो दो से तीन दिन के अंदर कार्यालय और स्टोर खाली कर देंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के नये कार्यालय के नये पते की जानकारी भी जल्द देंगे।

स्थान: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण
38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को याद किया साथ ही विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया
38 वें राष्ट्रीय खेल यूपी के सचिन यादव ने जैवलिन थ्रो में नए राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन 'मौली संवाद' में की शिरकत
जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता
रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
रोहिलखंड विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर चल रहे खेलों में शिक्षकों ने बहाया पसीना