देवभूमि खेल चेतना यात्रा को विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने किया रवाना
पौड़ी गढ़वाल/ खेल जगत फाउंडेशन उत्तराखंड और खेल विभाग एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित स्पोर्ट्स स्टेडियम गाड़ीघाट कोटद्वार में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती रितु खंडूरी जी द्वारा देवभूमि खेल चेतना यात्रा का शुभारंभ कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया|
मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में कहा उत्तराखंड के युवाओं का ऐतिहासिक प्रदर्शन बताता है कि राज्य में प्रतिभाओं की कमी नहीं है।जिस राज्य एवं देश ने खेल को महत्व दिया है वहीं राज्य एवं देश विश्व पटल पर भौतिक एवं आध्यात्मिक रूप से समृद्ध हुआ है।
यात्रा कोटद्वार से चलकर पौड़ी गढ़वाल स्पोर्ट्स स्टेडियम बैडमिंटन हॉल पहुंची इस यात्रा में विधायक पौड़ी गढ़वाल राजकुमार पोली मुख्य अतिथि रहे।
खेल जगत फाउंडेशन द्वारा चल रही देवभूमि खेल चेतना यात्रा जनपद पौड़ी गढ़वाल में पहुंचते ही खिलाड़ियों में उत्साह जोरदार हुआ स्वागत।
इसी के साथ नगर भ्रमण भी रहा नगर भ्रमण में खिलाड़ियों ने समाज को खेल की ओर आने को प्रेरित किया घर घर खेल हर घर खेल अभियान के अंतर्गत समाज के सभी लोग निरोगी रहें स्वस्थ रहें इस पर भी खेल जगत फाउंडेशन ने जोर दिया।
यात्रा के संयोजक पंकज जुगरान ने कहा यात्रा पर्वतीय क्षेत्रों में तेजी से हो रहे पलायन, नशा मुक्ति, लोक संस्कृति, पर्यावरण के साथ-साथ स्वदेशी खेल को बढ़ावा देना मुख्य उद्देश्य है।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी सहित विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी खिलाड़ी मौजूद रहे सभी खिलाड़ियों को खेल जगत फाउंडेशन ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।