परंपरागत खेलों के साथ भूले-बिसरे प्राचीनतम खेलों को भी देंगे बढ़ावा,नवनीत सहगल

राज्य गदा जोड़ी (मुग्दर) चैंपियनशिप में शामिल यूपी के विभिन्न जिलों के 51 पहलवान

देश में पहली बार हुई राज्य स्तर की गदा जोड़ी (मुग्दर) चैंपियनशिप

लखनऊ/ भारत के परंपरागत प्राचीनतम खेलों में शुमार मुग्दर यानि गदा जोड़ी की आज चर्चा होती है तो आज की युवा पीढ़ी के मन में ये सवाल जरुर उठता होगा कि ये कौन सा खेल होता है। इन सवालों का जवाब चौक स्टेडियम के लालजी टंडन बहुउद्देशीय हाल में आयोजित राज्य गदा जोड़ी (मुग्दर)  चैंपियनशिप में देखने को मिला।

परंपरागत खेलों के साथ भूले-बिसरे प्राचीनतम खेलों को भी देंगे बढ़ावा,नवनीत सहगल

राज्य गदा जोड़ी (मुग्दर) चैंपियनशिप में शामिल यूपी के विभिन्न जिलों के 51 पहलवान

देश में पहली बार हुई राज्य स्तर की गदा जोड़ी (मुग्दर) चैंपियनशिप

लखनऊ/ भारत के परंपरागत प्राचीनतम खेलों में शुमार मुग्दर यानि गदा जोड़ी की आज चर्चा होती है तो आज की युवा पीढ़ी के मन में ये सवाल जरुर उठता होगा कि ये कौन सा खेल होता है। इन सवालों का जवाब चौक स्टेडियम के लालजी टंडन बहुउद्देशीय हाल में आयोजित राज्य गदा जोड़ी (मुग्दर)  चैंपियनशिप में देखने को मिला।

41वीं यूपी स्टेट जूनियर शूटिंग बॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ नम्रता पाठक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया

लखनऊ/लखनऊ पब्लिक स्कूल ने 1 अक्टूबर को वृंदावन योजना शाखा में 41वीं यूपी स्टेट जूनियर बॉयज व गर्ल्स शूटिंग बॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन समारोह आयोजित किया।

दो दिवसीय इस चैंपियनशिप का आयोजन लखनऊ जिला शूटिंग बाल संघ द्वारा किया जा रहा है।

नेशनल गेम्स में यूपी साइकिलिंग ने खोला खाता, बुरहान अली ने जीता रजत पदक

अहमदाबाद/ 36 नेशनल गेम्स अहमदाबाद में उत्तर प्रदेश मेरठ के भूरान अली ने सैकिलिग ट्रेक में सिल्वर पर किया कब्जा।

साईकिल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महासचिव आरके गुप्ता ने बताया अहमदाबाद में चल रहे 36 नेशनल गेम्स में उत्तर प्रदेश के 10 खिलाड़ी प्रतिभाग करेगे।

41 जूनियर शूटिंग बॉल चैंपियनशिप लखनऊ में

लखनऊ/लखनऊ शूटिंग बॉल एसोसिएशन व शूटिंग बॉल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में 41वी जूनियर बालक/ बालिका  राज्य स्तरीय शूटिंग बॉल चैंपियनशिप का आयोजन लखनऊ पब्लिक स्कूल में 1 व 2 अक्टूबर को किया जा रहा है।

आयोजन सचिव सुधीर सहगल अजय दास ने खेल जगत को बताया इस प्रतियोगिता में लगभग 40 जिलों की टीम बालक व बालिका अंडर-19 वर्ग में प्रतिभाग कर रही है।

प्रतियोगिता लखनऊ पब्लिक स्कूल में आयोजित की जा रही है जिसकी सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है।

Pages