देव भूमि खेल चेतना यात्रा पहुंची चमोली के गोपेश्वर खिलाड़ियों ने जोरदार किया स्वागत
देव भूमि खेल चेतना यात्रा पहुंची चमोली के गोपेश्वर
चमोली/खेल जगत फाउण्डेशन उत्तराखण्ड व खेल विभाग चनोली एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चल रही देवभूमि खेल चेतना यात्रा का पड़ाव जनपद चमोली के गोपेश्वर में रहा जिसमें नगर भ्रमण का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष श्रीमती पुषा धरावान द्वारा किया गया।
यात्रा में मुख्यालय गोपेश्वर स्थित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्रओं शिक्षक-शिक्षिकाओं खेल प्रेमी, खिलाड़ियों, खेल संघ के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
खेल चेतना यात्रा स्पोर्ट्स स्टेडियम से प्रारम्भ होकर पुलिस लाइन तिराहा, मुख्य डाकघर, बस स्टैण्ड से होते हुए श्री गोपीनाथ मंदिर तक एवं उसी रूट से होते हुए समापन स्टेडियन गोपेश्वर में किया गया।
यात्रा के समापन पर खेल जगत फाउण्डेशन के संयोजक रतन कुमार गुप्ता ने उत्तराखण्ड में खेल एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देने, युवाओं को केन्द्र सरकार की खेल गतिविधियों की जानकारी, पर्यावरण पहाड़ की लोक संस्कृति, पर्यटन, नशामुक्ति एवं स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने संबंधी जानकारियां दी गयी तथा समस्त प्रतिभानियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी यात्रा के सह संयोजक सुवेंदर सिंह ने किया।
इस अवसर पर देवभूमि खेल चेतना यात्रा सह संयोजक पंकज जुगरान, सुमित सिंह,दीपक गुप्ता, खेल पदाधिकारी हेम पुजारी,अशोक रावत, बीओपीवीडी] शरत सिंह भण्डारी प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी जयवीर सिंह रावत, कमल किशोर सिंह, धीरेन्द्र विष्ट पार्षद उपेन्द्र भण्डारी क०सी० पृथ्वी रावत, गोपाल विष्ट, जयदीप शिक्वाण, हरीश टम्टा अजीत नेगी, विजय प्रकाश सेमवाल, अजय कारवान, गजेन्द्र पंवार, लता झिक्यांण, बबीता रावत ऊषा नेगी, राखी चौहान, संगीता कोहली रेखा रावत, रश्मि विष्ट, खेल विभाग के सीएओ पी०एस० पचरी एन०एस० नेगी, राजपाल सिंह, उत्तम सिंह, अनूप सिंह, नरेन्द्र सती कुलदीप फरल्याण आदि उपस्थित रहे।