ब्लैक बेल्ट पाकर खुश हुए खिलाड़ी, उज्जवला मार्शल आर्ट एकेडमी में हुआ टेस्ट

 देहरादुन/A.T.S.K. उत्तराखंड द्वारा फन एंड फूड में बेल्ट ग्रेडिंग समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उज्जवल मार्शल आर्ट एकेडमी व कन्या गुरुकुल के छात्र छात्राओं को बेल्ट देकर सम्मानित किया गया ।

कोच सुरेंद्र कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर ब्लैक बेल्ट की उपाधि अपने नाम की है जिसमें कन्या गुरुकुल की प्रथम बालिका भूमिका शर्मा ब्लैक बेल्ट द्वारा सम्मानित हुई।

आजादी के अमृत महोत्सव की 75 वर्ष पर 75 हजार पौधे 75 हजार खिलाड़ियों द्वारा 75 जनपद व 75 दिनो में रोपण करने का लक्ष्य खेल जगत ने लिया

खिलाड़ी का हाथ 
                    पर्यावरण के साथ

बरेली/विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर खेल-जगत फाउंडेशन द्वारा आजादी के 75 अमृत महोत्सव पर उत्तर प्रदेश राज्य के 75 जनपद 75000 खिलाड़ी 75000 पौधों 75 दिनों में रोपण करने का संकल्प लिया गया है ।

इस महा अभियान को सफल बनाने के लिए वन पर्यावरण स्वतंत्र प्रभार मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना से मिली हरी झंडी उन्होंने 75000 पौधे उपलब्ध कराने व हरसंभव विभागीय सहयोग देने का आश्वासन खेल जगत के संपादक रतन गुप्ता को दिया।

सड़क दुर्घटना में फुटबॉल कोच अरविंद देवल का निधन

*अत्यंत दु:खद समाचार*

पीलीभीत/ बरेली स्टेडियम व गांधी स्टेडियम पीलीभीत के पूर्व फुटबॉल कोच अरविन्द देवल की दुर्घटना से मृत्यु ।

आज सुबह हर रोज की तरह स्वर्गीय श्री अरविन्द देवल प्रातः 5.45 बजे अपने स्कूल S.K पब्लिक स्कूल मझोला के लिए घर से निकले थे, 

ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल टनकपुर रोड के पास सामने से आ रहा छोटे हाथी वाहन से आमने सामने टक्कर हुई, उसके बाद जब रोड पर गिरने के कारण पीछे से आ रहे ट्रक अरविन्द देवल के सिर पर चढ़ गया जहां मौके पर इनकी मृत्यु हो गई।

चंदौली के 5 खिलाड़ी नेशनल गेम्स के लिए चयनित

चंदौली/ 6 से 8 मई तक मुंबई के नासिक स्थित डिविजनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में 23वां नेशनल टेनिस वॉलीबॉल केलिए चंदौली जनपद से 5 खिलाड़ियों का चयन हुआ है।

स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली तथा खेलजगत फाउंडेशन चंदौली के महासचिव व टीम कोच कुमार नन्दजी ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों में दिव्यांशु दुबे,कौशल सिंह(माउंट बेकन स्कूल),महेंद्र प्रताप(कॉम्ब्रिज स्कूल)का अंडर-14 तथा प्रियंका चौहान(एन बी ए एस टी सेंटर) व ज्योति कुमारी(ज्योति कॉन्वेंट) का अंडर-16 में चयन हुआ है जिन्हें स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के तरफ से टीशर्ट व बॉल दिया गया।

राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 3 खिलाड़ियों का चयन

चंदौली/उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में दिनांक 7 मई से 10 मई तक शहीद विजय प्रताप स्पोर्ट्स कंपलेक्स गौतम बुध नगर नोएडा में, नोएडा ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।

जिसमें जिले के तीन खिलाड़ियों का इस प्रतियोगितामें चयन किया गया है जो इस प्रकार हैं बालिका कैडेट वर्ग में श्रेया कुमारी गुप्ता, सेंड मेरी कान्वेंट स्कूल के कक्षा 8 की छात्रा है।

Pages