खेल जगत ने राष्ट्रीय सेवा योजना की बहनों को खेल से जुड़ने का किया आवाहन

बरेली/ महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम छात्रा इकाई का *"सात दिवसीय विशेष शिविर* के चौथे दिन सर्वप्रथम  एनएसएस की छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण के संबंध में रैली निकालकर, बस्ती के लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया।पर्यावरण को संरक्षित करने के उपायों के बारे में जानकारी दी गई तथा बस्ती के लोगों से अपील की गई कि, आप लोग अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। जिससे वायु प्रदूषण कम हो सके।

मेजबान उत्तर प्रदेश सहित हिमाचल प्रदेश, हरियाणा वं दिल्ली प्री क्वार्टर फाइनल में 

37वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैंडबाल चैंपियनशिप

लखनऊ। पिछली बार की विजेता हिमाचल प्रदेश, उपविजेता हरियाणा और मेजबान यूपी सहित पंजाब और दिल्ली ने 37वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैंडबाल  चैंपियनिशप  के दूसरे दिन अपने-अपने पूल में शानदार जीत के साथ प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।  उत्तर प्रदेश हैंडबाल एसोसिएशन के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आज सुबह और शाम के सत्र में कुल 17 मैच खेले गए।

रूस-युक्रेन युद्ध विराम के लिए खिलाड़ियों ने की प्रार्थना

फतेहगढ़/पैनचक सिलाट एसोसिएशन जिला फतेहगड़ की तरफ से रूस और युक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रोकने के लिए प्रार्थना की गई पैनचक सिलाट खिलाड़ियों द्वारा मिक्सड मार्शल आर्ट स्कूल फार मल्टीपल गेम्स के हाल में प्रार्थना सभा बुलाई गई।

सभा का आरम्भ कोच नीरज शर्मा द्वारा शांती दीप प्रज्वलित करने से हुआ सहायक कोच कुमारी अंजु, कुमारी मनीशा सहायक जमुना भोई और अमनदीप कौर ने भी शांती ज्योती प्रज्वलित की ।

कराटे शिविर के दौरान बेल्ट परीक्षा संपन्न

आगरा/ जापान कराटे दो शोतो रयू इंडिया द्वारा आगरा के आर्य समाज मंदिर, गल्ला मंडी, ताजगंज सभागार में कराटे एडवांस ट्रेनिंग व कराटे बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया| 

कराटे बेल्ट परीक्षा में 50 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया 31 उत्तीर्ण हुए| जापान कराटे शोतो रयू इंटरनेशनल, इंडिया के अध्यक्ष शियान निर्मल गोस्वामी द्वारा ( 6 डिग्री ब्लैक बेल्ट) बच्चों की बेल्ट परीक्षा ली ।

सिंह ताइक्वांडो अकैडमी बेल्ट परीक्षा संपन्न

बरेली/ सिंह ताइक्वांडो अकैडमी बरेली के विद्यार्थियों ने वेल्ट टेस्ट दिया ।

बेल्ट टेस्ट परीक्षा के निर्णायक अकमल खान व साक्षी बोरा रहे।

जिसमें उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों रहे येलो बेल्ट में मोहम्मद जाहिब , नाहिद अली, अमन, परिधि, फरमान, आदित्य व ग्रीन बेल्ट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में आकांक्षा, लव भारती, मिराज,ग्रीन बन बेल्ट में जयंती प्रजापति, कशिश, अब्दुल अहद, रोहित राजपूत, ब्लू बेल्ट में मोहम्मद सैफ , ज्ञान प्रकाश, पवन कुमार, दीपक आदि रहे।

बेल्ट टेस्ट परीक्षा कोच विपिन थापा के निर्देशन में संपन्न हुई इस अवसर पर ज्ञान प्रकाश सहित अन्य कोच मौजूद रहे।

Pages