दैनिक दिनचर्या में व्यायाम जरूर करे,रतन गुप्ता

बरेली/खेल जगत फाउंडेशन द्वारा बरेली के साहू गोपीनाथ बालिका इंटर कॉलेज में खेल विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

जिसमें खेल जगत फाउंडेशन के संस्थापक रतन गुप्ता ने घर घर खेल हर घर खेल अभियान के तहत सभी विद्यार्थियों को खेल के विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया की वर्तमान समय में लगातार समाज में तरह-तरह की बीमारियां घरों में प्रवेश कर रही है जिस को ध्यान में रखते हुए यदि हम लोग अपनी दैनिक दिनचर्या में योग व कोई ना कोई खेल व्यायाम यदि करते हैं तो निश्चित ही छोटी-छोटी बीमारियों से निजात पा सकेंगे।

शतरंज में पार्थसारथी ने संकल्प को ड्रा पर रोका  

कानपुर/ कानपुर एमपीएल 58 वीं सीनियर नेशनल चेस चैंपियनशिप की शानदार शुरुआत स्थानीय गंजेस क्लब में हुई| प्रतियोगिता का उद्घाटन मंडलायुक्त राज शेखर ने किया|

गाजीपुर के 9 बॉक्सर वाराणसी में करेंगे प्रतिभाग

मण्डल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में खेलेंगे गाजीपुर के 9 खिलाड़ी 

सैदपुर(गाजीपुर): वाराणसी के बरियासनपुर में आयोजित 2 दिवसीय चतुर्थ मण्डल स्तरीय आमन्त्रण प्रतियोगिता का आयोजन 26 व 27 फरवरी को आयोजित है ।

उक्त प्रतियोगिता हेतु विगत बुद्धवार को गैविपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में जिले के टीम का चयन किया गया जिशमे जिला मुक्केबाजी संघ से पंजीकृत विभिन्न क्लब अथवा एकेडमी के ख़िलाड़ियों ने प्रतिभाग किया , जिशमे 9 बॉक्सरों का चयन गाजीपुर टीम में किया गया ।

क्रिकेट-वाईएसी टीम ने जीता खिताबी मैच, क्रिकेट खेल कर मतदाताओं को किया जागरूक

खेल जगत महाराजगंज संवाददाता राजेन्द्र यादव

महाराजगंज/जिला स्टेडियम में चल रहे आइटीएम मतदाता जागरुकता क्रिकेट टा्फी के अंतिम दिन बुद्धवार को फाइनल मैच वाईएसी और यूनिट क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।वाईएसी के खिलाड़ियो ने टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में सात विकेट खोकर 150 रन का लक्ष्य खड़ा किया। वाईएसी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टिम के वेस्ट खिलाड़ी अजय कुमार ने 40 रन निखिल ने 32 रन व किशन ने 23 रन बनाकर अपना योगदान निभाया।

यूपी स्टेट टेनिस क्रिकेट बॉल जूनियर वं सीनियर चैंपियनशिप 24 से

आगरा/ आगरा जिला टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जैन की सूचना अनुसार जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल इंदिरापुरम शमशाबाद रोड पर 24 व 25 फरवरी को उत्तर प्रदेश सीनियर व जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप पुरुष एवं बालक वर्ग में खेली जाएगी।

Pages