ओपी माचरा को ग्लोबल ह्यूमन पीस यूनिवर्सिटी ने मानद उपाधि डॉक्टरेट डिग्री से किया सम्मानित

राजस्थान/शूटिंगबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के एग्जेक्युटिव मेंबर और राजस्थान शूटिंगबॉल संघ के महासचिव ओपी माचरा को उनके द्वारा समाज मे खेलो का योगदान विषयक शोध पत्र के आलोक में उनके द्वारा किये गए ग्रामीण खेलो में महत्वपूर्ण योगदान हेतु मानद उपाधि डॉक्टरेट डिग्री ग्लोबल ह्यूमन पीस विश्व विद्यालय द्वारा चेन्नई में प्रदान की गई।

यह मानद उपाधि ग्लोबल ह्यूमन पीस विश्वविद्यालय के चांसलर, तमिलनाडु के पूर्व  पुलिस महानिदेशक, मुख्य सचिव,श्रीलंका के गवर्मेंट सदस्य,मानवाधिकार आयोग के जज ने दीक्षांत  समारोह में प्रदान की।

इंडिया ताइक्वांडो के अध्यक्ष नामदेव शिरगांवकर के निलंबन किए जाने की खबर भ्रामक, नरेंद्र ध्रुव बत्रा

आईओए की नैतिकता कमीशन की बैठक में नामदेव शिरगांवकर, दोषी करार

प्रतापगढ़ के कीर्ति यादव जनपद पहुंचने पर हुए सम्मानित

प्रतापगढ़/ 12वीं राष्ट्रीय कुडू टूर्नामेंट हिमाचल प्रदेश में आयोजित किया गया था जिसमे देश के सभी राज्यों के खिलाडियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में  प्रतापगढ़ जनपद की कीर्ति यादव ने भी भाग किया।

कीर्ति यादव ने अपने वर्ग में कांस्य पदक जीता। ये दूसरा अवसर है की जब एक छोटे से जनपद से लगातार दूसरी बार छोटे खिलाडियों द्वारा कूूड़ो की राष्टीय प्रतियोगिता में पदक मिला।

इससे पहले 2021में प्रतापगढ़ जनपद के ज़ायान शमीम और यावर शमीम में सब जूनियर वर्ग में रजत और कांस्य पदक हासिल करके जनपद का नाम रौशन किया था।

कुडो खिलाड़ियों ने आजमगढ़ का नाम किया रौशन, जनपद आने पर हुए सम्मानित

आजमगढ़/ 12वीं कुडो राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन कुडो इंटरनेशनल फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा 14 फरवरी से 17 फरवरी एवं द्वितीय कुडो इंडिया फेडरेशन कप 18 फरवरी से 19 फरवरी तक हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के एल आर कॉलेज में किया गया था ।

अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 5 स्वर्ण पदक पर चंदौली का कब्जा

चंदौली/ अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैं आयोजित किया गया।जिसमें ताइक्वांडो एसोसिएशन चंदौली के 6 खिलाड़ियों ने अपने अपने भारवर्ग में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

महात्मा काशी विद्यापीठ के टीम यूनिवर्सिटी ऑफ केरला में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में यह सभी खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे ।

विद्यालय व जिले का नाम विश्व स्तर पर रोशन करेंगे यह सभी खिलाड़ी अलग-अलग कॉलेज के छात्र हैं यह जानकारी ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव सतीश कुमार ने खेल जगत को दी ।

Pages