1947 की जिंदगी न जीये ताइक्वांडो प्रशिक्षक , रतन गुप्ता
Submitted by Ratan Gupta on 20 February 2022 - 11:23pmबरेली/खेल जगत फाउंडेशन द्वारा ताइक्वांडो खिलाड़ियो के उज्जवल भविष्य के चिंतन को लेकर ताइक्वांडो विचार गोस्ठी का आनलाइन आयोजन किया गया ।
जिसमें उत्तर प्रदेश व देश के अन्य प्रदेश से तमाम ताइक्वांडो रेफरी व प्रकशिक्षको ने बढ चढ कर भाग लिया व खिलाड़ियो के हित में अपने अपने बिचार बिर्मश किए।
खेल जगत फाउंडेशन के संस्थापक रतन गुप्ता ने अपने विचारों में कहा की वर्तमान में उत्तर प्रदेश के प्रशिक्षक 1947 की जिंदगी जैसा जीने का काम कर रहे हैं जबकि आज हमारा देश स्वतंत्र होने के बावजूद भी तथाकथित लोगों के इशारों पर कठपुतलियों की तरह नाचने का कार्य कर रहे हैं।