सूर्य महायज्ञ के साथ योग शिक्षक हुए सम्मानित व खेल जगत ने किया सूर्य नमस्कार पत्रिका विमोचन

सूर्य नमस्कार खेल जगत विशेषांक पत्रिका का हुआ विमोचन

बरेली/ शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को रथ सप्तमी होती है. इसे अचला सप्तमी या सूर्य जयंती भी कहते हैं. रथ सप्तमी के दिन सूर्य देव रथ पर सवार होकर प्रकट हुए थे। हर साल माघ शुक्ल सप्तमी को सूर्य जयंती मनाते हैं।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खेल जगत फाउंडेशन ने सूर्य सप्तमी के अवसर पर बरेली के हरी मंदिर यज्ञशाला में 1000 सूर्य भगवान के नामों के साथ यज्ञशाला में सामूहिक रूप से यज्ञ व महाआरती की इससे पूर्व सभी योग शिक्षकों ने सामूहिक रूप से सूर्य भगवान को अर्क अर्पित किया।

योग शिक्षक सम्मान के साथ होगा सूर्य महायज्ञ,रतन गुप्ता

खेल-जगत सूर्य नमस्कार विशेषांक पत्रिका का भी होगा विमोचन

बरेली/सूर्य सप्तमी के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खेल जगत फाउंडेशन द्वारा बरेली के हरी मंदिर मॉडल टाउन में सूर्य भगवान के 1000 नामों के साथ सूर्य नमस्कार महायज्ञ होगा साथ ही साथ जिन्होंने बढ़ाया योग में बरेली का मान खेल जगत करेगा उनका सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत योग शिक्षकों का सम्मान भी किया जाएगा।

जिसने बढा़या जिले का मान खेल जगत करेगा उनका सम्मान

महराजगंज जिले से पाच सौ(500) खिलाड़ियो को सम्मानित किया जायेगा

खेल जगत समाचार- संवाददाता राजेन्द्र यादव महराजगंज/

महाराजगंज जिले से विभिन्न खेलो में प्रतिभाग कर जिले को देश व प्रदेश  पटल पर गौरवविन्त करने वाले खिलाड़ियो को आगामी माह में खेल जगत समाचार,खेल जगत फाउडेशन महराजगंज जो खेल खिलाड़ियो के लिए सर्मपित संस्था के बैनर तले जिला मुख्यलाय पर सम्मानित किया जाएगा।

यह खिलाड़ी होंगे सम्मानित

फुटबाल से अभय कुमार महेश विश्वकर्मा,विपीन सहानी,शुभम मिश्रा,अजय कुमार,रविन्द्र पासवान,विकाश यादव,विरु सहानी,सुर्यप्रताप,आशीष गुप्ता रिषिकेश,संजना यादव,

ताइक्वांडो के व्यापारी हो जाएं सावधान ,नरेंद्र बत्रा

दिल्ली/तथाकथित लोगों ने ताइक्वांडो खेल को भारत में किया बर्बाद ।

वर्षों से चली आ रही परंपरा ताइक्वांडो खेल में बड़े-बड़े व्यापारी बेल्ट टेस्ट के नाम पर भोले भाले खिलाड़ियों से धन की मनचाही ऊगाही करते हैं साथ ही साथ प्रतियोगिता के नामों पर भी बड़ा बड़ा शुल्क लिया जाता है।

भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने खिलाड़ियों के हित में बड़ी पहल करते हुए ताइक्वांडो खिलाड़ियों को राहत दी ।

अब बेल्ट टेस्ट बंद हो व ताइक्वांडो खेल में फर्जी तरीके से मनचाही उगाही कर रहे तथाकथित लोगों पर कार्यवाही हो।

ब्लॉक स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न

बलिया/ नेहरू युवा केंद्र द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नरमी बलिया में किया गया।

 जिसमें बॉलीवाल ओपनिंग मैच नरनी बनाम पटना के बीच हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ ओमलता राज राही द्वारा किया गया।

ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता मे आठ टीमों ने भाग लिया। जिसमे फाइनल मैच में कांशी बनाम पटना के बीच हुआ विजेता टीम कांशो टीम बनी वॉलीबॉल प्रतियोगिता के आयोजक मधुकर कुमार संगम, जसवंत कुमार, शिवानंद भारती अखिल युवा ब्रिगेड आदि रहे।

Pages