सूर्य महायज्ञ के साथ योग शिक्षक हुए सम्मानित व खेल जगत ने किया सूर्य नमस्कार पत्रिका विमोचन
सूर्य नमस्कार खेल जगत विशेषांक पत्रिका का हुआ विमोचन
बरेली/ शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को रथ सप्तमी होती है. इसे अचला सप्तमी या सूर्य जयंती भी कहते हैं. रथ सप्तमी के दिन सूर्य देव रथ पर सवार होकर प्रकट हुए थे। हर साल माघ शुक्ल सप्तमी को सूर्य जयंती मनाते हैं।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खेल जगत फाउंडेशन ने सूर्य सप्तमी के अवसर पर बरेली के हरी मंदिर यज्ञशाला में 1000 सूर्य भगवान के नामों के साथ यज्ञशाला में सामूहिक रूप से यज्ञ व महाआरती की इससे पूर्व सभी योग शिक्षकों ने सामूहिक रूप से सूर्य भगवान को अर्क अर्पित किया।
सूर्य भगवान का महायज्ञ योगाचार्य डॉ संजय पंत द्वारा विधिवत कराया गया।
इसी के साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार का भी आयोजन किया गया व खेल जगत सूर्य नमस्कार विशेषांक पत्रिका का विमोचन यज्ञशाला में सभी योग शिक्षकों के साथ किया गया इस दौरान जिन्होंने जनपद बरेली में योग के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से समाज कल्याण के लिए अपनी सेवाएं दी ऐसे योग शिक्षकों को खेल जगत फाउंडेशन ने योग शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया।
इस अवसर पर बरेली शाहजहांपुर रामपुर पीलीभीत जनपद के योग शिक्षक यज्ञ में शामिल हुए व इन योग शिक्षकों को मिला योग शिक्षक सम्मान।
बरेली से अनिरुद्ध,संजीव राघव , पुष्कर, डॉ संजय पंत, शांभवी उपाध्याय, प्रीति गंगवार,श्रीमती जेसिका रजक,श्रीमतीअनुराधा पाल, श्रीमती ममता अग्रवाल, श्रीमती रितु अग्रवाल, श्रीमती समा गुप्ता, श्रीमतीप्राची गुप्ता, श्रीमती पूनम, श्रीमती सीमा सिंह,रामपुर से कीमती।
शाहजहांपुर से अखंड प्रताप रानू शर्मा, मृदुल गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार शर्मा, विकास गुप्ता, वेध राजेंद्र प्रसाद,डॉ आशुतोष शुक्ला, अखिलेश मिश्रा,आशीष मिश्रा, हरेंद्र सक्सेना, चिवनाथ पाल, राघवेंद्र सिंह आदि योगाचार्य को योग शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व डायरेक्टर भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान की श्रीमती प्रीति सिंह, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी अनिल शर्मा, पूर्व प्रवक्ता केंद्रीय विद्यालय राजवीर सिंह, दिव्यांग प्रकोष्ठ ब्रज प्रांत के संयोजक अमित शर्मा, पी पी सिंह , प्रदीप कुमार गोतम,आर्यन कुमार,हरपाल सिंह,रमा दत्त शर्मा,दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर सूर्य भगवान की महाआरती प्रसाद वितरण किया व सभी आए हुए आगंतुकों का खेल जगत फाउंडेशन के संस्थापक रतन गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।