कोटा के शक्ति सिंह हाड़ा ने बनाया फ्लैग रन का कीर्तिमान

खेल जगत कोटा/ कोटा के शक्ति सिंह हाड़ा ने बनाया फ्लैग रन का कीर्तिमान और यह रिकॉर्ड दर्ज हुआ इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में कोटा में 25 जनवरी दोपहर 2 बजे से दौड़ना शुरू किया आज 26 जनवरी सांय 4 बजे तक दौड़े शक्ति ।

इस दौड़ ने ना सिर्फ पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा जो को था 18 घंटे में 100 km फ्लैग रन अपितु एक नया रिकॉर्ड भी स्थापित लिया वो हैं 201.16 km 26 घंटे में इस उपलब्धि को शक्ति सिंह को खुद भी एक पूर्व सैनिक है।

खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

आज दिनांक 26 जनवरी सन 2022 को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज में आयोजित की गई जिसमें बालक वर्ग के लिए 400 मीटर की दौड़,बालिका वर्ग के लिए 200 मीटर की दौड़,बालक वर्ग के लिए कबड्डी,वालीबॉल एवं बालिका वर्ग के लिए खो खो खेलकूद आदि आयोजित किए गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अमीर सिंह प्रधानाचार्य( स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज) ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

संसाधनों के अभाव में खिलाड़ी , रोड पर नियमित करते हैं अभ्यास

अयोध्या/रोड पर चलता है प्रतिदिन शिविर हम बात कर रहे हैं अवध खेल एसोसिएशन की जिनके द्वारा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण रोड पर ही नियमित दिया जाता है इनके पास संसाधन ना होने के कारण खिलाड़ियों को रोड पर ही प्रशिक्षण देना पड़ता है।

तीन दिवसीय मार्शल आर्ट शिविर का समापन

खेल जगत लखनऊ/ संस्कार फाइट क्लब आलमबाग में  थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट) इंडियन मार्शल आर्ट का तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया । सेमिनार को संचालित फादर ऑफ  थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट) इंडियन मार्शल आर्ट ग्रांडमास्टर सुधीर आनंद ने किया और खिलाड़ियों को थाईयोगाआर्ट  (स्पोर्ट) की विभिन्न विधाओं की शिक्षा दी ।

सेमिनार के आखिरी दिन सभी बच्चो को सर्टिफिकेट व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । संस्कार फाइट क्लब के फाउंडर संस्कार श्रीवास्तव ने ग्रैंड मास्टर सुधीर आनंद को बुद्ध भगवान की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।

कबड्डी में परतावल तो वाँलीबाल में सदर टीम रही विजेता

खेल जगत महराजगंज/ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के क्रम में नेहरु युवा केन्द्र महराजगंज द्वारा दो दिवसीय खेल कुद प्रतियोगिता का समापन जिला स्पोट् स्टेडियम महराजगंज में सम्पन हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सृष्टी सेवा संस्थान के सचिव सुनील कमार पान्डेय रहे,एवम् बिशिष्ठ अतिथी नेहरु युवा केन्द्र के लेखा एवम् कार्यक्रम पर्यवेक्षक वी पी सिंह रहे।

Pages