तीन दिवसीय मार्शल आर्ट शिविर का समापन
खेल जगत लखनऊ/ संस्कार फाइट क्लब आलमबाग में थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट) इंडियन मार्शल आर्ट का तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया । सेमिनार को संचालित फादर ऑफ थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट) इंडियन मार्शल आर्ट ग्रांडमास्टर सुधीर आनंद ने किया और खिलाड़ियों को थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट) की विभिन्न विधाओं की शिक्षा दी ।
सेमिनार के आखिरी दिन सभी बच्चो को सर्टिफिकेट व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । संस्कार फाइट क्लब के फाउंडर संस्कार श्रीवास्तव ने ग्रैंड मास्टर सुधीर आनंद को बुद्ध भगवान की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।
स्वयं आनंद ,पावनि मिश्र,प्रगति मिश्र,दिव्य पटेल,आयुष्मान कुमार,कृष्णा मंगलानी, नाबिलअहमद,अमित शुक्ला,तांशु,आर्यन कश्यप,युवराज यादव,हर्ष शर्मा रहे।
इस अवसर पर संस्कार फाइट क्लब के कोचेस वारियर स्वास्तिक श्रीवास्तव,संस्कृति श्रीवास्तव और संस्कार फाइट क्लब के फाउंडर संस्कार श्रीवास्तवा ने सभी बच्चो को टीशर्ट दिया और सभी बच्चो को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।