गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी, गैवीपुर में लगेगा कोविड19 टीकाकरण शविर
Submitted by Ratan Gupta on 24 January 2022 - 10:13pmगाजीपुर/ छेत्र के गैवीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के मैदान में कोरोना टीकारण का शिविर 25 जनवरी को लगेगा । 12 बजे से आरंभ होने वाली इस शिविर में एकेडमी के ख़िलाड़ियों के साथ ही अड़ोस पड़ोस के गाँव के बच्चों को भी इस शिविर का लाभ मिलेगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ० संजीव सिंह ने बताया कि इस शिविर में 15 से 18 वर्ष आयु के बालक बालिकाओं को कोविड 19 से बचाव हेतु टीकाकरीत किया जाएगा।
गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रबंध निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस टीकाकरण का सीधा लाभ अकादमी से जुड़े बॉक्सिंग, कबड्डी और ताईक्वांडो के ख़िलाड़ियों को मिलेगा ।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर खिलाड़ियों ने बहाया पसीना
Submitted by Ratan Gupta on 23 January 2022 - 11:03pmओमिक्रोन को दे मात नियमित करें योगाभ्यास , मृदुल
Submitted by Ratan Gupta on 23 January 2022 - 4:39pmशाहजहांपुर/आयुष विभाग पुराना जिला चिकित्सालय नगर शाहजहांपुर में कार्यरत योग प्रशिक्षक मृदुल कुमार गुप्ता ने बताया ओमिक्रोन के इस दौर में जब संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है और बीमार पड़ने की संभावना भी पहले से अधिक हो गई है। खासकर ऐसे समय में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। हमारे आसपास लोग छींकते और खांसते हैं, तो हमारे शरीर के लिए रोगजनकों से दुर रहना मुश्किल होता है। हम बीमार लोगों के संपर्क में आने से नहीं बच सकते हैं, ऐसे में हम अपने शारिरिक रक्षा तंत्र को मज़बूत करने के लिए निश्चित रूप से काम कर सकते हैं।
सूर्य सप्तमी पर होगा सूर्य महायज्ञ व योग शिक्षक सम्मान
Submitted by Ratan Gupta on 23 January 2022 - 2:30pmपूर्व में एक लाख सामूहिक सूर्य नमस्कार महायज्ञ कार्यक्रम से समाज को जोड़ा था खेल-जगत
बरेली/ माघ मास के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि को रथ सप्तमी होती है इसे अचला सप्तमी या सूर्य जयंती भी कहा जाता है।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य देव का जन्म माघ शुक्ल सप्तमी को हुआ था
इसलिए इससे सूर्य जयंती भी कहते हैं इस तिथि को सूर्य देव अपने सात घोड़े वाले रथ पर सवार होकर प्रकट हुए थे।
आगामी 7 फरवरी सूर्य सप्तमी के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खेल जगत के द्वारा योग की विधा में समाज को स्वस्थ रख रहे हमारे योगाचार्य को योग शिक्षक सम्मान से खेल जगत सम्मानित करेगा।