सूर्य सप्तमी पर होगा सूर्य महायज्ञ व योग शिक्षक सम्मान
पूर्व में एक लाख सामूहिक सूर्य नमस्कार महायज्ञ कार्यक्रम से समाज को जोड़ा था खेल-जगत
बरेली/ माघ मास के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि को रथ सप्तमी होती है इसे अचला सप्तमी या सूर्य जयंती भी कहा जाता है।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य देव का जन्म माघ शुक्ल सप्तमी को हुआ था
इसलिए इससे सूर्य जयंती भी कहते हैं इस तिथि को सूर्य देव अपने सात घोड़े वाले रथ पर सवार होकर प्रकट हुए थे।
आगामी 7 फरवरी सूर्य सप्तमी के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खेल जगत के द्वारा योग की विधा में समाज को स्वस्थ रख रहे हमारे योगाचार्य को योग शिक्षक सम्मान से खेल जगत सम्मानित करेगा।
इस के साथ ही विश्व को प्रकाशमान कर रहे भगवान सूर्य के प्रकट उत्सव के अवसर पर हरी मंदिर मॉडल टाउन बरेली की यज्ञशाला में सूर्य भगवान का यज्ञ भी होगा।
बता दे यह कोई पहला आयोजन नहीं है खेल जगत पूर्व की भांति इस वर्ष सूर्य सप्तमी के अवसर पर सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम सूर्य महायज्ञ योग शिक्षक सम्मान जैसे कार्यक्रम करता आ रहा है इसी को ध्यान में रखते हुए समाज निरोगी रहें। सूर्य नमस्कार विशेषांक पत्रिका का भी विमोचन किया जाएगा जिससे सूर्य नमस्कार की विधिवत जानकारी इस पत्रिका के माध्यम से समाज को मिल पाएगी।