4 फरवरी विश्व कैंसर दिवस ,एक अपील अशोक कुमार ध्यानचंद

झांसी/  4 परवरी विश्व कैंसर दिवस है । हमने हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को  कैंसर  जैसी  भयावह बीमारी में ही खोया है।हमने अपने कई  साथी  हाकी खिलाड़ियों को भी इस जानलेवा बीमारी में  संघर्ष करते  अपने से जुदा होते देखा है ।

हाल के वर्षो  में ही मेरे साथ 1978 बैंकाक एशियन गेम्स भारतीय हाकी टीम के सदस्य बेहतरीन फॉरवर्ड खिलाड़ी सलीम अब्बासी को और मेरे बहुत जूनियर बनारस के ,भारतीय हाकी टीम के युवा खिलाड़ी सेंटर हाफ विवेक सिंह ने असमय  ही दुनिया को अलविदा कहाा।

प्रतापगढ़ स्पोर्ट्स स्टेडियम में 7 साइड फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित

प्रतापगढ़/ अंकित ,आशुतोष, वेद, आदित्य 7 साइड मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतापगढ़ स्थान जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रतापगढ़ जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में 7 साइड फुटबॉल टूर्नामेंट का- आयोजन किया गया ।

इस मैच का उद्घाटन जिला क्रीड़ा अधिकारी पूनम लता राज ने किया उन्होंने अपना आशीर्वचन खिलाड़ियों को दिया पहला मैच नो मर्सी एफसी और राइजिंग स्टार स्पोर्टिंग क्लब के मध्य खेला गया जिसमें नो मर्सी ने 5-0 से विजय प्राप्त की दूसरा मैच वाइट हाउस भुलिया पुर  और लालगंज क्षारा एफसी के मध्य खेला गया।

ग्रामीण युवाओं को पंजा कुश्ती में अपार संभावनाएं 2% खेल कोटे में शामिल खेल

खेल जगत फाउंडेशन को पंजा कुश्ती खेल की मिली मान्यता

बरेली/ विश्व भर में खेले जाने वाला खेल जो पूर्ण तरह भारतीय खेल है पंजा कुश्ती एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा खेल जगत फाउंडेशन को उत्तर प्रदेश राज्य में होने वाली पंजा कुश्ती खेल प्रतियोगिताओं में यूनिट टीम की मान्यता उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती एसोसिएशन द्वारा दी गई।

के डी सिंह बाबू जन्म शताब्दी वर्ष पर विशेष

भारत के महान हाकी खिलाड़ी पदम श्री  के डी सिंह बाबू के जन्म दिवस 2 फरवरी  पर विशेष  आलेख हे

मंत चंद्र दुबे बबलू

सूर्य नमस्कार महायज्ञ में आरएसएस के कार्यकर्ता हुए शामिल

देश की आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर मनाए जाने वाले अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार को ग्राम जगन्नाथपुर में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार महायज्ञ के आयोजन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला आंवला की इकाई के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम प्रमुख कुलदीप कुमार , सुशांत कुमार एवं नेहाल कुमार के नेतृत्व में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आर एस एस के कार्यकर्ताओं ने सूर्य नमस्कार महायज्ञ में अपनी हिस्सेदारी निभाई। कुलदीप कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम 1 फरवरी से 7 फरवरी तक चलेगा। जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि व

Pages