4 फरवरी विश्व कैंसर दिवस ,एक अपील अशोक कुमार ध्यानचंद
झांसी/ 4 परवरी विश्व कैंसर दिवस है । हमने हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को कैंसर जैसी भयावह बीमारी में ही खोया है।हमने अपने कई साथी हाकी खिलाड़ियों को भी इस जानलेवा बीमारी में संघर्ष करते अपने से जुदा होते देखा है ।
हाल के वर्षो में ही मेरे साथ 1978 बैंकाक एशियन गेम्स भारतीय हाकी टीम के सदस्य बेहतरीन फॉरवर्ड खिलाड़ी सलीम अब्बासी को और मेरे बहुत जूनियर बनारस के ,भारतीय हाकी टीम के युवा खिलाड़ी सेंटर हाफ विवेक सिंह ने असमय ही दुनिया को अलविदा कहाा।
बैतूल की धरती से मेजर ध्यानचंद की याद में मेजर ध्यानचंद कैंसर जागरूकता मिशन को संचालित किया जाता है।जिसके अंतर्गत कैंसर मरीजों को हर प्रकार की आर्थिक सहायता, मार्गदर्शन ,दवाई, खाने के लिए ड्राई फ्रूट्स,फल इत्यादि निशुल्क उपलब्ध कराए जाते है।साथ बैतूल से मरीजों को लाने ले जाने की व्यवस्था भी बैतूल के बस संचालकों के द्वारा निशुल्क प्रदान की जा रही है।
अब तक इस मिशन के अंतर्गत 1300 से अधिक मरीजों को अलग अलग तरह से सहायता दी जा चुकी है।इसके अलावा कैंसर में अत्यधिक उपयोगी लक्ष्मी तरु के लगभग 3000 से अधिक पौधो का घर घर रोपण किया जा चुका है।साथ कैंसर जागरूकता को लेकर 50000 से अधिक लोगो से सीधा संवाद और संपर्क स्थापित किया जा चुका है।इस मिशन की सबसे बड़ी विशेषता यह है की इसमें बिना धनराशि लिए,चंदा किए यह सब कार्य समाज आधारित संचालित किए जा रहे है।
मेरा आपसे विन्रम अनुरोध है निवेदन है की हम सभी खिलाड़ी अपने अपने शहर कस्बे में इस प्रकार का कैंसर जागरूकता मिशन प्रारंभ करे ताकि हम लोगो के दर्द को बांट सके और जागरूकता अभियान से कैंसर को न होने देने के लिए लोगो को जागरूक कर सके। आइए खेल के साथ साथ मानवता के लिए अपने कदम आगे बढ़ाए ताकि आने वाले समय में हम सभी भारत को कैंसर मुक्त बनाने में सफल हो।