झांसी
एम्सटर्डम ओलिम्पिक मे पहला ओलिम्पिक स्वर्ण पदक
Submitted by Ratan Gupta on 27 May 2022 - 4:29amझांसी/26 मई को एम्सटर्डम ओलिम्पिक मे पहला ओलिम्पिक स्वर्ण पदक जीतकर भारत मां को गौरव से भर दिया मेजर ध्यानचंद की स्टिक से निकले फाइनल मैच के गोल भारतीय खेलों की गंगा का अवतरण है जो भागीरथी प्रयास अपनी मेहनत और तपस्या से ध्यानचंद ने भारत की धरती को दिए ।
ये दास्तान हिंदुस्तान के ऐसे हुनरमंद की है।जिसने सारी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया ।इस महान शख्सियत व्यक्तित्व के हूनर के साथ ही हिंदुस्तान में हांकी का सफर शुरू होता है। मेजर ध्यानचंद एक ऐसा नाम जिस पर नाज़ करता है
राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न,45 जनपदों के खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाओं
Submitted by Ratan Gupta on 16 April 2022 - 8:49pmझांसी/बरुआसागर झांसी उत्तर प्रदेश एमेच्योर खो-खो एसोसिएशन द्वारा उत्तर प्रदेश सब जूनियर खो-खो चैंपियनशिप का आयोजन 13 14 15 अप्रैल को कंपनी बाग बरुआसागर के मैदान में आयोजित हुआ।
13 अप्रैल को नगर पालिका के चेयरमैन श्रीमती हर देवी कुशवाहा ने उद्घाटन किया उत्तर प्रदेश की 45 जनपदों की टीमों ने चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया 3 दिनों में कुल खेले गए मैचों के साथ-साथ बालक वर्ग में मेरठ मेरठ में जौनपुर को पराजित कर चैंपियनशिप पर कब्जा किया।
4 फरवरी विश्व कैंसर दिवस ,एक अपील अशोक कुमार ध्यानचंद
Submitted by Ratan Gupta on 4 February 2022 - 12:08amझांसी/ 4 परवरी विश्व कैंसर दिवस है । हमने हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को कैंसर जैसी भयावह बीमारी में ही खोया है।हमने अपने कई साथी हाकी खिलाड़ियों को भी इस जानलेवा बीमारी में संघर्ष करते अपने से जुदा होते देखा है ।
हाल के वर्षो में ही मेरे साथ 1978 बैंकाक एशियन गेम्स भारतीय हाकी टीम के सदस्य बेहतरीन फॉरवर्ड खिलाड़ी सलीम अब्बासी को और मेरे बहुत जूनियर बनारस के ,भारतीय हाकी टीम के युवा खिलाड़ी सेंटर हाफ विवेक सिंह ने असमय ही दुनिया को अलविदा कहाा।
जूनियर बालिका कबड्डी में विजेता रही बरुआसागर टीम
Submitted by Ratan Gupta on 26 November 2021 - 9:18amग्रामीण स्तर की प्रतिभाओ ने फहराया परचम
झाँसी /बरुआसागर ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओ को आगे लाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें सभी ब्लॉक,जनपद शामिल हुए एवं प्रत्येक खेल में खिलाड़ियो ने प्रतिभाग किया वही इस आयोजन में वास्तविक रूप से बरुआसागर से प्रतिभा निकल कर आई है ।