ताइक्वांडो बेल्ट परीक्षा संपन्न,
गुरुकुल ताइक्वांडो एकेडेमी के द्वारा किया गया ताइक्वांडो बेल्ट टेस्ट का आयोजन,कोच मुकेश पाल ने अभिभावकों से किया बच्चो को खेल के प्रति जागरूक होने का आवाहन
सीतापुर / गुरुकुल ताइक्वांडो अकैडमी के द्वारा सीतापुर में ताइक्वांडो का कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया,जिसके माध्यम से दर्जनों बच्चों ने बेल्ट टेस्ट देकर परीक्षा के पड़ाव को पार कर आगे उत्तीर्ण हुए। आज सभी अभिभावकों को अपने बच्चों के प्रति जागरूक होकर उनको शारीरिक रूप से सशक्त बनाने के लिए किसी भी प्रकार की शारीरिक गतिविधियों में खेलकूद के माध्यम से सक्रिय करना होगा, जिससे देश का भविष्य उज्जवल हो सके ।
बच्चों को खेलकूद के माध्यम से सक्रिय करके शारीरिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य करे ।
गुरुकुल ताइक्वांडो अकैडमी के अंतर्गत बेल्ट टेस्ट में कुल 46 बच्चों ने प्रतिभाग लिया जिसने बच्चों के अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर अपने बच्चों को प्रोत्साहित किया और समस्त अभिभावकों से अपने बच्चों तथा युवतियों को सशक्त करने हेतु आत्मरक्षा की कला सीखने के लिए आग्रह किया।
खेलकूद के माध्यम से बच्चों का शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है,जिसके माध्यम से हमारे देश के भविष्य बच्चों तथा युवक-युवतियों को सशक्त बनाकर देश को भी सशक्त बनाने का काम करेंगे। इस अवसर पर को कोच मुकेश पाल, अध्यक्ष शोभित टंडन,अनुराग गुप्ता,राकेश भार्गव, धर्मेन्द्र बघेल व निर्णायक के रूप में शीतांशु दीक्षित , प्राची भार्गव, प्रशांत गुप्ता,अविनाश आदि उपस्थित रहे।