शिक्षा के साथ खेल भी महत्वपूर्ण, मोनू सिंह
खेल जगत के महा अभियान घर घर खेल हर घर खेल
बरेली/ बरेली की पौराणिकता को प्रदर्शित करने वाला प्राचीन काल से इस क्षेत्र में महाराजा जगत सिंह जिनके दो पुत्र हुए जो पराक्रमी,वीर,शौर्यवान वासुदेव तथा बरल देव नाम के दो राजा थे इन्हीं राजाओं के नाम पर शहर का नाम पढ़ा था जो कालांतर में परिवर्तित कर बरेली कर दिया गया ।
इसी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय का नाम बासु बरल सरस्वती विहार इंटर कॉलेज रखा गया।
यह जानकारी खेल जगत को विद्यालय के प्रधानाचार्य मोनू सिंह ने दी।
इस दौरान खेल जगत फाउंडेशन के द्वारा चल रहे अभियान घर घर खेल हर घर खेल व आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर विद्यालय के खिलाड़ियों को अवगत कराते हुए खेल पर संवाद हुआ।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य मोनू सिंह ने कहां की वर्तमान समय में जितना पढ़ाई महत्वपूर्ण है ठीक उसी प्रकार खेल भी उसी प्रकार आज की दिनचर्या में खेल को प्राथमिकता दी जानी चाहिए हम सब लोग जान रहे हैं कि आजकल हमारा भोजन दूषित हो चुका है स्वस्थ रहने के लिए एक ही विकल्प है नियमित दिनचर्या में खेल को करें शामिल।
इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय के पूर्व प्रवक्ता राजवीर सिंह,खेल शिक्षक अजय कुमार,लखबीर सिंह,जूही शर्मा,विमलेश चंद्र दिक्षित,भगत नाथ,निशू अग्रवाल आदि मौजूद रहे।