किकबॉक्सिंग के पदक विजेता ख़िलाड़ियों का हुआ सम्मान
गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के तीन ख़िलाड़ियों ने जीता पदक
सैदपुर (गाजीपुर सवांदाता): छेत्र के गैबीपुर स्थित "गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी" के ख़िलाड़ियों ने एक बार पुनः जिले का मान बढ़ाया है । इस बार एकेडमी के तीन ख़िलाड़ियों ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय पुरुष किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में 2 काश्य व 1 रजत समेत कुल 3 पदक जीतें हैं ।
ज्ञात हो कि राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय,अयोध्या के तत्वाधान में 20 से 23 अप्रैल तक गोंडा के नंदिनी महाविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में अखिल भारतीय पुरूष किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुवा जिशमे गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के बबलू पाल और शिवम जायसवाल ने काश्य पदक और जयहिन्द यादव ने रजत पदक प्राप्त किया है । जनपद वापसी पर तीनों ख़िलाड़ियों को एकेडमी परिषर में संम्मानित किया गया ।
वहीं ए.के.नेशनल इंटर कॉलेज औड़िहार में विद्यार्थियों को खेल तकनीक से अवगत करा कर उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करने वाले बबलू पाल को विद्यालय परिवार ने विशेष रूप से संम्मानित किया ।
सभी ख़िलाड़ियों ने उक्त सफलता का सारा श्रेय माता पिता और गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रबंध निदेशक अमित कुमार सिंह को दिया और कहा कि लंबे कोविड काल के कारण विगत दो वर्षों से प्रतियोगीताओं अथवा पदक के भूख ने हमारे अंदर इस लक्ष्य को हांशील करने की जिद्द को पैदा किया , जिसका नतीजा यह अमूल्यवान पदक है ।