मुरादाबाद
मुरादाबाद में हुआ सूर्य नमस्कार
Submitted by Sharad Gupta on 13 June 2019 - 4:40pmमुरादाबाद : नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम मुरादाबाद में खेल जगत समाचार एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय मुरादाबाद के संयुक्त तत्वाधान में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना की देखरेख में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें उप क्रीड़ा अधिकारी रंजीत राज ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए l
मुरादाबाद की सलोनी ने जीता जूनियर पावरलिफ्टिंग में नेशनल रजत
Submitted by Sharad Gupta on 11 April 2019 - 12:23amमुरादाबाद / उत्तर प्रदेश :जनपद मुरादाबाद की होनहार खिलाड़ी सलोनी ने झारखंड में हुए l
राष्ट्रीय जूनियर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 72 किलोग्राम भार वर्ग में 85 किलोग्राम भार वर्ग , 100 किलोग्राम डेड लिफ्ट व 45 किलोग्राम प्रेस का टोटल 230 किलोग्राम उठाकर रजत पदक जीता सलोनी स्पोर्ट्स जिम में अरविंद से प्रशिक्षण ले रही है l
मुरादाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम नगर निगम के विद्युत पोलो से जग मगाया
Submitted by Sharad Gupta on 25 February 2019 - 10:56pmमुरादाबाद :नगर निगम मुरादाबाद के निर्देशन में स्पोर्ट्स स्टेडियम सोनकपुर मुरादाबाद मैं खिलाड़ियों के प्रकाश हेतु 20 विद्युत पोल लगाए गये जिसका उद्घाटन सायं 5:00 बजे विधायक रितेश अग्रवाल सदर मुरादाबाद द्वारा किया गया इस अवसर पर सेंटमीरा अकेडमी के बच्चों ने दिल को छू लेने वाला प्रस्तुत किया l कुमारी अक्षरी प्रकाश निदेशक सेंटमीरा स्कूल के निर्देशन में नीरज चौधरी प्रधानाचार्य के सहयोग से पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि के रूप में स्टाफ एवं बच्चे द्वारा देशभक्ति संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गया विधायक ने सरकार द्वारा किए जा रहे कार्य को कहा पाकिस्तान विर
जिला स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
Submitted by Sharad Gupta on 14 February 2019 - 7:20pmमुरादाबाद :खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार खूब खेलो खूब बढ़ो के अंतर्गत आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट स्टेडियम सोनकपुर मुरादाबाद में जिला स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में 6 टीमों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता का फाइनल मैच आरएसडी व सेंटमीरा अकैडमी स्कूल के मध्य खेला गया सेंटीमीरा की ओर से 15 पॉइंट बनाए जिसमें सर्वाधिक शिवांगी रस्तोगी ने 5 पॉइंट बनाए आरएसडी की टीम ने 20 पॉइंट बनाकर जीत दर्ज की आरएसडी की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन युक्ति चौधरी व युविका का रहा प्रतियोगिता के खेल प्रभारी अंशु चौधरी का सक्रिय सहयोग रहा