वाराणसी
14वीं सब जूनियर राज्यस्तरीय रोल बाल प्रतियोगिता में लखनऊ व मेरठ बना चैंपियन
Submitted by Ratan Gupta on 17 April 2022 - 10:37pmवाराणसी/रोल बाल खेल संघ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान संस्थान (ब रे का) व् वाराणसी रोल बाल संघ द्वारा आयोजित 14वीं सब-जूनियर उत्तर प्रदेश राज्यस्तरीय रोल बाल प्रतियोगिता (बालक एवम् बालिका) 2021-22 में हुए मुकाबलों में बालक वर्ग में लखनऊ एवम् बालिका वर्ग में मेरठ ने ख़िताब जीता
आज सेमी फाइनल मुकाबलों में बालक वर्ग में लखनऊ ने गाज़ियाबाद को 11-2 और वाराणसी ने मुरादाबाद को 10-2 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया I फाइनल मुकाबले में लखनऊ ने वाराणसी को 5-0 से हराया गाज़ियाबाद व् मुरादाबाद को कांस्य पदक पर संतोष करना पड़ा
14वीं सब जूनियर राज्यस्तरीय रोल बाल में मुरादाबाद, लखनऊ, आगरा, वाराणसी क्वार्टरफाइनल में
Submitted by Ratan Gupta on 16 April 2022 - 8:38pmवाराणसी/रोल बाल खेल संघ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान संस्थान (ब रे का) व् वाराणसी रोल बाल संघ द्वारा आयोजित 14वीं सब-जूनियर उत्तर प्रदेश राज्यस्तरीय रोल बाल प्रतियोगिता (बालक एवम् बालिका) 2021-22 में दुसरे दिन आज रोमांचक मुकाबले हुए I
विशिष्ठ अतिथि नीरज मिश्रा, डिप्टी चीफ कंट्रोलर, सिविल डिफेन्स व् हरदयाल गुप्ता, सीडी ऍम एस (बी एल डव्लू), अलोक कुमार सिंह, सचिव, संस्थान (ब रे का) व् संतोष कुमार श्रीवास्तव, सचिव उत्तर प्रदेश रोल बाल संघ ने टीमों का परिचय प्राप्त किया एवं सभी खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया
49 सीनीयर नेशनल कैरम चैम्पियनशिप मुम्बई में उत्तर प्रदेश के अब्दुल रहमान और मोहम्मद आरिफ लीग के तीनों मैच जीत कर ग्रूप तालिका में शीर्ष
Submitted by Ratan Gupta on 31 March 2022 - 11:24pmराष्ट्रीय पेंचक सिलाट में वाराणसी को 1 स्वर्ण व 2 कांस्य पदक
Submitted by Ratan Gupta on 29 March 2022 - 5:16amवाराणसी/जूनियर और सीनियर पेंचक सिलाट का 5वा फेडरेशन कप पंजाब के लवली प्रोफिस्नल यूनिवर्सिटी में दिनांक 26 से 28 मार्च तक किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए वाराणसी से शुभम जयसवाल -45 किग्रा भर वर्ग में गोल्ड मेडल तथा शालिनी सिंह और सुधाकर कास्य पदक जीतकर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया । उत्तर प्रदेश टीम के कोच वाराणसी के जनरल सेक्रेटरी सार्जन प्रसाद रहे।
पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ वाराणसी के अध्यक्ष राजू राजभर , उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद , रेफरी विनय विश्वकर्मा , प्रदीप पटेल , पी. आर. ओ. किरन सिंह सोनी तथा संस्था के लोगो ने जीत कि बधाई दी।