उत्तर प्रदेश
गोलियां चलाने को तैयार ,आमंत्रण शूटिंग प्रतियोगिता 20 से
Submitted by Ratan Gupta on 2 December 2021 - 10:16pmबरेली / खेल जगत फाउंडेशन के द्वारा आमंत्रण शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 20 , 21 दिसंबर को बरेली मे किया जा रहा है ।
जिसमें 10 मीटर एयर राइफल व एयर पिस्टल प्रतियोगिता में सब जूनियर यूथ जूनियर सीनियर के मध्य मुकाबला होगा।
यह जानकारी अंतरराष्ट्रीय शूटर कमल सेन द्वारा दी गई उन्होंने बताया यह प्रतियोगिता खेल जगत स्थापना दिवस के अवसर पर खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है जिसका उद्देश्य राइफल शूटिंग को बढ़ाना खिलाड़ियों की प्रतिभा को और अधिक निखारा जा सके।
वर्ल्ड कराटे फेडरेशन ने भारत में कराटे इंडिया आर्गेनाईजेशन (केआईओ) को को दी स्थाई मान्यता
Submitted by Ratan Gupta on 2 December 2021 - 3:57pmलखनऊ। काफी अरसे से भारत में कराटे में मची उथल-पुथल पर विराम लग गया है। इस दिशा में एक अहम फैसला लेते हुए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) द्वारा मान्यता प्राप्त कराटे की एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय संस्था वर्ल्ड कराटे फेडरेशन ने पूर्ण बहुमत से कराटे इंडिया आर्गेनाईजेशन (केआईओ) को स्थाई मान्यता प्रदान कर दी है।
बॉक्सर अंकित व निखिल ने नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में लगाया गोल्ड पर निशाना
Submitted by Ratan Gupta on 1 December 2021 - 8:43pmचंदौली /आगरा के रामनगर खंडौली स्थित कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल मे 27 से 29 नवम्बर तक होने वाली राइफल शूटिंग नेशनल प्रतियोगता मे बॉक्सिंग खिलाड़ी अंकित कुमार ने अंडर-17 में तथा निखिल पाल ने अंडर-19 में गोल्ड पर निशाना लगाते हुए पहला स्थान प्राप्त किया।
नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट अंकित व निखिल के गृह नगर आने पर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली द्वारा नन्द बॉक्सिंग एकेडमी में स्वागत करते हुए बधाई दी गयी।इस स्वागत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाकले रेलवे चौकी इंचार्ज विपिन सिंह व विशिष्ट अतिथि जेवलिन थ्रो नेशनल खिलाड़ी प्रफुल सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर टीशर्ट देकर शुभकामनाएं दी।
आमंत्रण राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 17 दिसंबर से
Submitted by Ratan Gupta on 1 December 2021 - 8:14pmमिर्जापुर/ खेल जगत फाउंडेशन मिर्जापुर व जिला ताइक्वांडो संघ मिर्जापुर संयुक्त तत्वाधान में आमंत्रण राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 19 दिसंबर मिर्जापुर में आयोजित जा रहे हैं।
खेल जगत मिर्जापुर द्वारा आयोजित बैठक में बताया गया उत्तर प्रदेश राज्य के सभी जनपदों को इस में आमंत्रित किया गया है जिसमे सभी आयु वर्ग के महिला/पुरुष, बालक /बालिका प्रतिभाग कर सकते हैं।