उत्तर प्रदेश
मथुरा के तलवारबाजी के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया
Submitted by Sharad Gupta on 2 October 2018 - 8:41pmमथुरा:आज मथुरा की सांसद श्रीमती हेमा मालिनी ने तलवारबाजी (फेन्सिन्ग )खेल में मथुरा स्टेडियम की कामना चौहान को सम्मानित किया । तलवारबाजी खिलाड़ियों के लिए हर समय मदद के लिए तैयार रहने वाले | जिला क्रीड़ा अधिकारी एस पी बमनिया , जिला तलवारबाजी संघ के जिला अध्यक्ष कमल कांत उपमन्यु , सचिव विनोद शर्मा और सीनियर खिलाड़ी आदि रहे|
खेल ज्ञान परीक्षा पुरस्कार वितरण संपन्न
Submitted by Sharad Gupta on 1 October 2018 - 7:18pmइलाहाबाद: मधु वनस्पति इंटर कॉलेज इलाहाबाद में आज पूर्व में हुई खेल जगत समाचार द्वारा खेल ज्ञान परीक्षा का पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्य, व्यायाम शिक्षिका ,अन्य अधिकारी उपस्थित रहे यह जानकारी प्रभारी खेल जगत संयोजक सुनील यादव ने दी उन्होंने बताया इस परीक्षा में इलाहाबाद जनपद के लगभग 1000 युवाओं ने प्रतिभाग किया जिनका आज जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण कर विजई प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
पं दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष पर दौडे युवा
Submitted by Ratan Gupta on 28 September 2018 - 7:16amमुरादाबाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर मुरादाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता खेल विभाग के द्वारा की गई जिसमें विभिन्न स्कूलों टीम के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया विजय प्रतिभागियों को जिला क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना व अन्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कार भी दिया गया।