ऑल इंडिया कराटे प्रतियोगिता कल से
Submitted by Sharad Gupta on 5 October 2018 - 4:38pm

आगरा:जापान कराटे डो शोतोरीयू इंटरनेशनल इन इंडिया के अध्यक्ष निर्मल गोस्वामी की सूचना अनुसार ग्रीन फील्ड स्कूल ताजगंज पर 6 से 7 अक्टूबर तक जेके एस आई ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप और इंडो नेपाल देश के विभिन्न राज्यों से 250 खिलाड़ी और नेपाल से लगभग 50 खिलाड़ी भाग लेंगे प्रतियोगिता कुमेते के 3 वर्गो सब जूनियर जूनियर सीनियर बरगद में खेली जाएगी सभी टीमों की ठहरने की व्यवस्था संस्था की ओर से होटल में की गई है |
राज्य:
स्थान: