उत्तर प्रदेश
बरेली के फाइटर्स द्वारा भारत vs मलेशिया ताइक्वांडो प्रतियोगिता मैं शानदार प्रदर्शन
Submitted by Sharad Gupta on 10 October 2018 - 9:41pmबरेली :ताइक्वांडो बोर्ड ऑफ इंडिया के तत्वाधान में भारत मलेशिया ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन चंडीगढ़ में 7 व 8 अक्टूबर को किया गया जिसमें वेडिंग के स्पार्क ताइक्वांडो एकेडमी के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करके 7 पदक प्राप्त किए जिसने सूरज राठौर ,आशुतोष शर्मा , वरदान शर्मा ( गोल्ड मेडल ) सार्थक राहुल सिल्वर मेडल एवं हर्ष सयम खंडेलवाल ने ( ब्रॉन्ज मेडल) प्राप्त किए इस अवसर पर चीफ डायरेक्टर संजीव मिश्रा, सचिव विमल मिश्रा, सह सचिव दिनेश , मैनेजर अजीत चौहान ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी व हर्ष व्यक्त किया |
64 वी प्रदेशीय विद्यालय बैडमिंटन, टेबल टेनिस प्रतियोगिता संपन्न
Submitted by Sharad Gupta on 10 October 2018 - 9:18pmबरेली :राजकीय इंटर कॉलेज के तत्वाधान मैं स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली में आयोजित 64 वी प्रदेशीय विद्यालय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता के तीसरे देना संपन्न समारोह की अध्यक्षता रणवीर प्रसाद मंडलायुक्त बरेली ने की आर्य पुत्री कन्या इंटर कॉलेज इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज आदि की छात्र-छात्राओं ने संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें मुख्य अतिथि मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ प्रदीप कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अंचल मिश्रा राजकीय इंटर कॉलेज बरेली के प्रधानाचार्य रामपाल सिंह उप प्रधानाचार्य अवनीश कुमार यादव द्वारा खिलाड़ियों को ट्रॉफीयों तथा पुरस्कार प
खिलाड़ियों ने बहाया पसीना
Submitted by Ratan Gupta on 8 October 2018 - 5:46pmआगरा /क्रीड़ा भारती आगरा द्वारा चल रहे ग्रामीण खेल चेतना मेला जो श्री शिवप्रसाद राजकीय इंटर कॉलेज आगरा में आयोजित हुआ जिसमें लगभग 1000 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें लंबी कूद,भला फेक ,दौड़ ,कबड्डी जैसे खेलों का आयोजन हुआ यह जानकारी खेल जगत को सुभाष चौधरी आयोजन सचिव ने दी उन्होंने बताया यह ग्रामीण खेल चेतना मेला पिछले 1 माह से चल रहा है इसका उद्देश्य गांव में छुपी हुई प्रतिभाओं को निकालना है यह आयोजन पूर्णता निशुल्क है इसमें महिला और पुरुष खिलाड़ी सभी उम्र के भाग ले रहे हैं।
हैण्डबाल मे स्वाबलम्बी इण्टर कॉलेज का दबदबा
Submitted by Ratan Gupta on 8 October 2018 - 5:16pmमथुरा /चमेली देवी खण्डेलवाल गर्ल्स इण्टर कॉलेज में आयोजित जनपदीय हैण्डबाल प्रतियोगिता में U-14 बालक वर्ग में जैन इण्टर कॉलेज ग्राम स्वाबलम्बी इण्टर कॉलेज को 3-2 से हराकर विजेता बना तथा U-19 में ग्राम स्वाबलम्बी इण्टर कॉलेज ने केo आरoइण्टर कॉलेज को हराकर तथा जैन इण्टर कॉलेज ने चम्पा अग्रवाल इण्टर कॉलेज को हराकर फाइनल में प्रवेश किया व फाइनल में ग्राम स्वाबलम्बी इण्टर कॉलज ने जैन इण्टर कॉलेज को(3-2) से हराकर विजेता बना व बालिका वर्ग में चमेली देवी खंडेलवाल गर्ल्स इण्टर कॉलेज विजेता रहा प्रतियोगिता का उदघाटन चमेली देवी खंडेलवाल गर्ल्स इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती आराधना वर्मा,जिला क्