खिलाड़ियों ने बहाया पसीना
Submitted by Ratan Gupta on 8 October 2018 - 5:46pm

आगरा /क्रीड़ा भारती आगरा द्वारा चल रहे ग्रामीण खेल चेतना मेला जो श्री शिवप्रसाद राजकीय इंटर कॉलेज आगरा में आयोजित हुआ जिसमें लगभग 1000 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें लंबी कूद,भला फेक ,दौड़ ,कबड्डी जैसे खेलों का आयोजन हुआ यह जानकारी खेल जगत को सुभाष चौधरी आयोजन सचिव ने दी उन्होंने बताया यह ग्रामीण खेल चेतना मेला पिछले 1 माह से चल रहा है इसका उद्देश्य गांव में छुपी हुई प्रतिभाओं को निकालना है यह आयोजन पूर्णता निशुल्क है इसमें महिला और पुरुष खिलाड़ी सभी उम्र के भाग ले रहे हैं।
राज्य:
स्थान: