उत्तर प्रदेश
वॉलीबॉल खिलाड़ी मंजू सिंह ने भी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया प्रतियोगिता का शुभारंभ
Submitted by Ratan Gupta on 19 January 2022 - 6:07pmडॉ शमीम संवाददाता खेल जगत प्रतापगढ़
खेल जगत प्रतापगढ़ / 6 साइड फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रतापगढ़ में किया गया जिसका उद्घाटन मैच की मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी पूनम लता राज ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए और अपना आशीर्वचन , शुभकामनाएं खिलाड़ियों को दिया ।
ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ, पहले दिन 10 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
Submitted by Ratan Gupta on 19 January 2022 - 5:40pmलखनऊ/उत्तर प्रदेश शतरंज लीग प्रतियोगिता का आरंभ आज 10 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाड़ियों की प्रतियोगिता से हुआ इसमें दूसरे चक्र के उपरांत मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे।
विदित सेठी ने थपलियाल अथर्व को ,युग अग्निहोत्री ने दीवान शुक्ला को, ओजस राठी को विराज सिंह ने, अजय अग्रवाल ने मोहिनी पंडित को राघव श्रीवास्तव ने शिवांजलि को स्नेहा स्नेहा स्नेहा स्नेहांशु चक्रवर्ती ने आराध्य पसारी को श्लोक जैन ने और नवदीप टंडन को तथा तोषी ने शगुन को हराया।
विश्व स्तर पर शतरंज के खिलाड़ी निकले , एके रायजादा
Submitted by Ratan Gupta on 19 January 2022 - 2:49pmखेल जगत लखनऊ/हिंदुस्तान में पहली बार लीग और नाक आउट की मिली जुली प्रतियोगिता का आयोजन यूपी चैस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में किया जा रहा है ।
प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए विश्व चैंपियनशिप के आधार पर राज्य के खिलाड़ियों को विश्व शतरंज चैंपियनशिप की तैयारियों के तरह से ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन इसकी पहली कड़ी है।
इससे उम्मीद है की प्रदेश में भी विश्व स्तरीय खिलाड़ी बन सकेंगे , प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग 10 वर्ष से कम, 12 वर्ष से कम, 14 वर्ष से कम, 16 वर्ष से कम, की प्रतियोगिताएं 19 जनवरी से प्रारंभ होंगी जोकि 28 जनवरी तक चलेंगी ।