अमन चौबे बने पश्चिमी उत्तर प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट टीम कप्तान
Submitted by Sharad Gupta on 3 February 2021 - 4:28pm

अमन चौबे बने पश्चिमी उत्तर प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट टीम कप्तान
पश्चिमी उत्तर प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट के सचिव श्री अनीस नरूला जी ने बताया कि
टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इण्डिया प्रतियोगिता जो कि आगरा में 9 से 11 फरवरी को आयोजित होनी है. जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट टीग भी प्रतिभाग करेगी, बरेली ब्रूम स्टिक के मालिक एड पकज शर्मा ने अपनी कम्पनी की तरफ से खिलाड़ियों को किट प्रदान की टीम इस प्रकार है अमन चौबे (क्ान) अक्षित सक्सेना, आकाश रूहेला. समीर नमन चौबे, अंकुर सक्सेना, नगित पांडेय, राहुल सैनी, आकाश चौहान, अभय सक्सेना, यश सक्सेना, आकाश प्रजापति,टीम को वीरेन्द्र कुमार, दीग मैनेजर सुमित कुमार श्रीवास्तवअनव, कृष्ण कौशल ।
राज्य: