युवा सोच, देश का भविष्य
लखनऊ/लखनऊ मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश युवा कल्याण महानिदेशालय द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में खेल जगत के प्रधान संपादक रतन गुप्ता ने शिरकत किया साथ ही 75 जनपदों से आए हुए युवाओं को युवा शक्ति के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को प्रबल बनाने के लिए प्रोत्साहित भी किया सहायक संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ आनन्द पाण्डे ने भी खेल प्रोतसाहन कि दिशा में सार्थक प्रयासों के मुख्य बिंदुओ पर प्रकाश डाला I
प्रदेश भर से आए युवाओं को लक्ष्मण पुरस्कार विजेता एवं राज्य विवेकानंद यूथ अवार्ड से सम्मानित रविकांत मिश्रा ने ग्राम पंचायत स्तर पर खेल मैदानों को विकसित करने कि योजना पर प्रकाश डाला कहा की मनरेगा के तहत 2005 के शासनादेश के बारे में बताया की 5 लाख तक के व्यय से खेल मैदान को खेलने योग्य बनाया जाय जिसमे समतलीकरण नेचुरल फेंसिंग इत्यादि कराया जा सकता है इसको युवाओं के माध्यम से जनजागरण का संकल्प कराया।
कार्यक्रम में महानिदेशक डिंपल वर्मा, उपनिदेशक सीपी सिंह, शिल्पी पांडे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।