उच्च प्राथमिक विद्यालय में लिखना व सुनाना प्रतियोगिता
Submitted by Sharad Gupta on 4 February 2021 - 11:58am

उच्च प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर विकास क्षेत्र रजापुर जनपद गाजियाबाद में कक्षा सात की लिखना व सुनाना प्रतियोगिता कराई गई l
इस प्रतियोगिता में कक्षा के समस्त छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया इस प्रतियोगिता में स्कूल के समस्त अध्यापकों द्वारा निर्णय लिया गया इसमें प्रथम पुरस्कार कुमारी परी, कुमारी सानिया, कुमारी निधि, चतुर्थ स्थान शादाब, पंचम स्थान प्रिंस, ने प्राप्त किया l
इस अवसर पर उमाशंकर यादव, सुनीता रानी ,रेनू, सरला रसानिया ,दीपक तायल, राकेश प्रसाद , प्रवीण कुमार व्यायाम शिक्षक ग़ाज़ियाबाद द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया l
राज्य: