अमर शहीद मेजर सलमान महिला खेल महोत्सव
अमर शहीद मेजर सलमान महिला खेल महोत्सव के तीसरे दिन भी खेलकूद कार्यक्रम जारी रहे। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ अर्चना शुक्ला जी रही।
अतिथि के समक्ष योगासन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें जानवी मिश्रा, वरदान दुग्गल, शिवम मिश्रा व शशांक गुप्ता शमिल हुए। इन सभी को डॉक्टर अर्चना शुक्ला ने अपनी ला मिलिटेयर अकैडमी की तरफ से पुरस्कृत किया।
आज कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता के दो राउंड हुए जिसमें पहले राउंड में तबस्सुम एवं दूसरे राउंड में जरा फातमा विजय हुई।
उसके पश्चात कैरम की प्रतियोगिता हुई जिसमें दो राउंड हुए तमन्ना, हुमा,निदा परवीन व कीर्ति गुप्ता ने इसमें हिस्सा लिया पहले राउंड की विजेता तमन्ना यादव व कीर्ति गुप्ता हुई एवं दूसरे राउंड में हुमा वकार एवं निदा परवीन विजेता हुई। इसके उपरांत रस्साकशी की प्रतियोगिता हुई, जिसमें चार टीमें शामिल हुई और बीपीएल बी टीम ग्रुप विजेता हुई।
इसके बाद डॉट का खेल संपन्न हुआ, इसमें लगभग 55 बच्चों ने भाग लिया। जिनमें 3 बच्चों ने सटीकता दिखाते हुए निशाना लगाया। इस खेल में त्रिशा, असना, इल्मा, विजेता हुई।
प्रबंधक गण में साजिया सिद्दीकी, मोना, मनीषा मिश्रा, के साथ अनुकृति, कृषि सोनी आदि महिलाओं ने कार्यक्रम का बखूबी संचालन कराया। महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला बच्चों की भीड़ उमड़ पड़ी इस खेल मेले में भाग लेने के लिए हर धर्म जाति वर्ग की महिलाएं पार्क में आकर महिलाओं की रस्साकशी एवं कुर्सी दौड़ का भरपूर आनंद लेती रहीं।
कार्यक्रम के आयोजक संस्थाओं में से हम भारतीय युवा वेलफेयर सोसाइटी, ग्रीन कानपुर साउथ वेलफेयर सोसाइटी, स्वर्गीय गोपाल चौहान स्पोर्ट्स एंड कल्चरस एवं अजीतगंज तिकुनिया पार्क प्रबंध समिति के असद सैफी नदीम, मारूफ अहमद, शकील अहमद, राजन चौहान,एडवोकेट आरिफ, एडवोकेट कदीर सिद्दीकी, शाहबुद्दीन खान, इमरान अहमद रिजवान, फुरकान, फहीद आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार कल चाचा नेहरू पार्क में बैडमिंटन के साथ अन्य रंगारंग कार्यक्रमों के साथ खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। नया सेंटर पार्क में भी कार्यक्रम का वॉलीबॉल मैच कराया जाएगा l