बरेली ओलंपिक संघ का चुनाव संपन्न,नवीन जिम्मेदारी पाने वाले ज्यादातर युवा
बरेली/ भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डॉ आनंदेश्वर पांडे के बरेली आगमन पर खेल जगत न्यूज़ पेपर द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।
भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डॉक्टर आनंदेश्वर पांडे बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे बरेली पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया और एक भव्य कार्यक्रम में बरेली के महापौर डॉ उमेश गौतम की उपस्थिति में डॉ आनंदेश्वर पांडे ने जिला ओलंपिक संघ का गठन किया ।
स्पोर्ट स्टेडियम में पत्रकारों से बात करते हुए श्री पांडे ने कहा उत्तर प्रदेश में खेलों का सुधार कैसे हो इसके लिये मैं लगातार प्रयासरत हूँ इसी कड़ी में आज इस संघ का गठन किया गया है आशा है कि अब बरेली जिले में खेलो को एक नई ऊंचाई मिलेगी ।
डॉ आनंदेश्वर पांडे का कहना था, हम भी चाहते हैं उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ एक्टिव हो जो यहां के बच्चे हैं वह अपनी प्रतिभा को आगे ले जाएं, जिससे देश में ही नहीं विदेशों में भी उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ का नाम हो,
बरेली में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में चेयरमेन के पद पर डॉ विनय खंडेलवाल नियुक्त किए गए। आशीष गुप्ता को अध्यक्ष पद के लिये और सचिव पर सुशील सीरिया और कोषाध्यक्ष पद पर डॉ स्वतंत्र कुमार को नियुक्त किया गया ।
नव निर्वाचित अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने कहा कि डॉ आनंदेश्वर पांडे ने जो भरोसा नई कमेटी पर जताया है उम्मीद है उस पर हम लोग खरे उतरेंगे , इस देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो सपना है कि हर गाँव कस्बे से प्रतिभाएं विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ पाए उसके लिये हर संभव प्रयास किये जायेंगे ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि डॉ आनंदेश्वर पांडे , मुख्य अतिथि डॉ उमेश गौतम , आर एस ओ विजय कुमार , डॉ विनय खंडेलवाल , आशीष गुप्ता , वी एन मिश्रा , रमनदीप सिंह , धर्मेंद्र गुप्ता , सुशील सीरिया , फ़सील बेग , भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान केंद्र के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी निदेशक खेल जगत अनिल शर्मा ,भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान केंद्र ऑल इंडिया कर्मचारी यूनियन के सचिव शैलेंद्र शाह, अंतरराष्ट्रीय शूटर कमल सेन,अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी गीता अरोरा शर्मा , राष्ट्रीय खिलाड़ी हसीब खान,तारीख , संजय त्यागी , तुषार बंसल , वेटलिफ्टिंग कोच हरि शंकर , कुश्ती संघ के सचिव सुमित सिंह, फुटबॉल संघ सचिव मून रॉबिंसन सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।