क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मैच का विजेता बना मो.काजी सुल्तानपुर की टीम
क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मैच का विजेता बना मो.काजी सुल्तानपुर की टीम
खेल से एकता और अनुशासन का विकास होता है - मोनू सिंह
बल्दीराय,सुल्तानपुर : थाना क्षेत्र के कस्बा माफियात गांव के खेल मैदान पर कस्बा स्पोर्टिंग क्लब की ओर से 15 दिवसीय केपीएल कस्बा प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को समापन हुआ।इस टूर्नामेंट में विभिन्न जिलों की 32 टीमों ने प्रतिभाग किया।फाइनल मैच मोहम्मदपुर काजी सुल्तानपुर बनाम स्टार क्लब वलीपुर टीम के बीच 16 ओवर के लिए खेला गया।मोहम्मदपुर काजी टीम ने 16 ओवर में 8 विकट खोकर 119 रन बनाई।वही जबाबी बल्लेबाजी करते हुए स्टार क्लब वलीपुर की टीम 15 ओवर और 5 गेंद पर मात्र 62 रन ही बना कर टीम आल आउट हो गई।
वलीपुर की टीम 53 रन से मैच जीत लिया।मैन ऑफ द मैच मोहम्मदपुर काजी टीम के संदीप को व मैन ऑफ द सीरीज स्टार क्लब वलीपुर को मिला।मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख यशभद्र सिंह 'मोनू' ने विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि खिलाड़ी जज्बा और जुनून बनाए रखें l
खिलाड़ियों को आगे बढ़ने से कोई नही रोक सकता है।कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं।सिर्फ उन्हें उचित मंच की जरूत है।विजेता टीम मोहम्मदपुर काजी को 20 हजार व उप विजेता टीम वलीपुर को 10 हजार रुपये नगद इनाम दिया।टूर्नामेंट का आयोजन पूर्व प्रधान तौक़ीर अहमद और नावेद मुस्तफा ने किया।
मौके पर पूर्व प्रधान मोहम्मद असलम,नन्द लाल जायसवाल,नसीम मास्टर,बाबा कदीर, राम सिंह,रवि सिंह,मोहम्मद आकिब,सोनू,रेहान,ताबिश,सद्दीक,अकील,तनवीर,मुन्ना,आफाक,रामकरन,दानिश, साबिर अली,समीम सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।