लखनऊ में आयोजित मुए थाई शिविर में प्रशिक्षण देंगे सुविख्यात मार्शल आर्टिस्ट अजय अग्रवाल
लखनऊ में आयोजित मुए थाई शिविर में प्रशिक्षण देंगे सुविख्यात मार्शल आर्टिस्ट अजय अग्रवाल
लखनऊ, साउथ सिटी, जी - ब्लॉक स्थित वॉरियर्स - द एकेडमी ऑफ़ मार्शल आर्ट्स में ज़िला मुए थाई एसोसिएशन, लखनऊ के तत्त्वावधान में दिनांक 27 एवं 28 फरवरी 2021 को दो दिवसीय विशेष मुए थाई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह प्रशिक्षण ग़ाज़ियाबाद से आ रहे सुविख्यात मार्शल आर्टिस्ट एवं उत्तर प्रदेश मुए थाई के स्टेट कोच श्री अजय अग्रवाल के निर्देशन में सम्पन्न होगा। इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आगामी राज्य स्तरीय मुए थाई चैम्पियनशिप की तैयारी को दृष्टिगत रखते हुए किया जा रहा है। अजय अग्रवाल उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त इस खेल के विकास एवं प्रचार प्रसार के लिए निरन्तर प्रयासरत हैं।
ध्यातव्य है कि मुए थाई थाईलैंड की राष्ट्रिय मार्शल आर्ट है, जो भारत में भी तेज़ी से लोकप्रिय हो रही है। यह अष्टसन्धि प्रहार विधा पर आधारित है एवं विश्व के कई देशों में इसे खेल के रूप में मान्यता प्राप्त है।
इसी शिविर में द्वितीय राज्यस्तरीय मुए थाई ई-चैम्पियनशिप के पदक विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जायेगा। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश मुए थाई वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव अपर्णेश मिश्र की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा।
यह जानकारी वॉरियर्स - द एकेडमी ऑफ़ मार्शल आर्ट्स के सञ्चालक एवं ज़िला मुए थाई एसोसिएशन,लखनऊ के महासचिव पं. धीरज मिश्र 'शाण्डिल्य' ने दी।