सब जूनियर व जूनियर (बालक एवं बालिका ) राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता जल्द
आजमगढ़ : आजमगढ़ के समस्त अखाड़ों एवं कुश्ती प्रेमियों को सूचित किया जाता है कि सब जूनियर व जूनियर (बालक एवं बालिका ) राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता जल्द ही होने वाली है इसमें भाग लेने के लिए आजमगढ़ जिला कुश्ती संघ द्वारा 2 मार्च 2021 को सुखदेव पहलवान स्र्पोट स्टेडियम आजमगढ़ में टीम का चयन कुश्ती ट्रायल द्वारा किया जाएगा।
सभी पहलवान अपने आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाएं, अन्यथा चयन ट्रायल में भाग नहीं ले पाएंगे।
भार श्रेणी सब - जूनियर
फ्री स्टाइल :- 45,48,51,55,60,65,71,80,92,110kg
ग्रीको रोमन:-45,48,51,55,60,65,71,80,92,110kg
महिला :- 40,43,46,49,53,57,61,65,69,73 kg
भार श्रेणी जूनियर
फ्री स्टाइल :- 57,61,65,70,74,79,86,92,97,125 kg
ग्रीको रोमन:- 55,60,63,67,72,77,82,87,97,130 kg
महिला. :- 50,53,55,57,59,62,65,68,72,76kg
नोट -
1. 9:00 बजे से 11:00 बजे तक बजन होगा तथा 12:00 बजे से कुश्तियां प्रारंभ कर दी जाएगी तथा 11:00 बजे के बाद किसी भी पहलवान का किसी भी कीमत पर बजन नहीं लिया जाएगा
2. जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों की जन्म तिथि 2001 से 2003 (18 से 20 वर्ष) होनी चाहिए तथा 2004 (17 वर्ष ) होने पर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य है l
3. सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों की जन्म तिथि 2004 से 2005 (16 से17 वर्ष) होनी चाहिए तथा 2006 होने पर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य है