33b सीनियर राष्ट्रीय रस्साकशी प्रतियोगिता में भाग लेगी प्रदेश की टीम
33b सीनियर राष्ट्रीय रस्साकशी प्रतियोगिता में भाग लेगी प्रदेश की टीम
कानपुर/जूही गोशाला कानपुर में घनश्याम दास नागरिक जूनियर हाई स्कूल के क्रीड़ा प्रांगण में जिला स्तरीय रस्सा कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
कानपुर रस्सा कस्सी संघ के अध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि ओपन आयु वर्ग में इस प्रतियोगता का आयोजन किया गया है जिसमें कानपुर और उन्नाव की 22 टीमो ने हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी आगरा में होने वाली 33वी सीनियर रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश की प्रस्तावित टीम में रहेंगे।
हाल ही में भारत सरकार द्वारा 21 खेलो को सरकारी नौकरियो में मान्य किआ है जिसमे रस्सा कस्सी खेल को भी शामिल किया गया है जिस कारण खिलाड़ियो में उत्साह है।
इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में ऐम स्पोर्टड बर्रा की टीम ने स्वर्ण पदक जीता जिसमे राहुल कटियार, अभिषेक वर्मा, जतीन और अमन कटियार है। रजत पदक किदवई नगर की युथ स्पोर्ट्स अकादमी ने जीता जिसमे वीरन, शशिभान यादव, सत्यम चौधरी और विशाल सविता है।
कस्य पदक में वारियर स्पोर्ट्स श्याम नगर की टीम ने जीता जिसमे मयंक किशोर, अनिरुद्ध, महोम्मद ज़ीशान, और मयंक है। बालिका वर्ग में हुमा वाकर, तमन्ना यादव, मुस्कान मिश्र और तरन्नुम की टीम ने स्वर्ण पदक जीता, रजत पदक अवेंजर्स टीम की स्नेहा सिंह, अदिति दुबे, मेघा और रजनी ने जीता। कस्य पदक पर पूजा मौर्य, मोनिका राव, रुचि यादव और सौम्या की टीम ने जीता। विजेता खिलाड़ियो को रस्सा कस्सी उत्तर प्रदेश संघ के मदन मोहन और चक्रवर्ती जी ने बधाई दी और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाये दी।