अब प्रोफेशनल रेसलिंग के खिलाड़ी तैयार कर रहे ग्रेट खली
अब प्रोफेशनल रेसलिंग के खिलाड़ी तैयार कर रहे ग्रेट खली
लखनऊ। डब्लूडब्लूूई में 2006 में डेब्यू के बाद 2007 में 20 रेसलरों के रॉयल बैटल मैच में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने भारत के पहले प्रोफेशनल रेसलर बने द ग्रेट खली का ख्वाब है कि भारत से प्रोफेशनल रेसलिंग के और भी खिलाड़ी तैयार हो। खली पंजाब के जालंधर में सीडब्लू रिंग रेसलिंग अकादमी में खिलाड़ियों कोे प्रोफेशनल रेसलिंग के गुर सिखा रहे है।
लखनऊ में खेलो मास्टर्स गेम्स के बतौर एंबेसडर लखनऊ आए खली ने महिलाओं को बढ़ावा देने की बात कहते हुए ये भी कहा कि समाज को अपनी सोच बदलते हुए महिलाओं को बढ़ावा देना होगा। उन्होंने ये भी कहा कि उनके जीवन पर बायोपिक बनने वाली है और इस बारे में कई चीजें तय हो गयी है।
द ग्रेट खली ने कहा कि खेलो मास्टर्स गेम्स से जुड़ने का उनका मकसद ये है कि ऐसी सेाच है कि उम्र के इस पड़ाव पर खेलों में हिस्सा लेकर लोग अपनी फिटनेस बनाने की सोच को बढ़ावा दिया जाये।
डब्लूडब्लूूई में 2006 में डेब्यू करने वाले खली ने 2007 में 20 रेसलरों के रॉयल बैटल मैच में जीत से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी। खली ने 2014 में स्मैक डाउन में रूसेव के खिलाफ आखिरी मुकाबला खेला था। खली ने डब्लूडब्लूई में अंडरटेकर, केन, जॉन सीना, बतिस्ता, बिग शो को हराकर तहलका मचाया था।