दीक्षान्त खेल प्रतियोगिता-21 का भव्य समापन

डा0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीड़ा विभाग आवासीय परिसर में कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के निर्देशन में चल रहे 25वें दीक्षांत के अंतर्गत आज दिनांक 10 मार्च को दीक्षान्त खेल प्रतियोगिता-21 का भव्य समापन हुआ |
आज खेल के दूसरे दिन विद्यार्थियों के बीच टेबल टेनिस, खो-खो और रस्साकशी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी विजेता व् उपविजेता खिलाडियों का पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम स्टुडेंट अमिनिटी सेंटर पर सम्पन्न हुआ | कार्यक्रम में आये अतिथियों और विजेता खिलाडियों का स्वागत क्रीड़ा परिषद् अध्यक्ष प्रो जसवंत सिंह ने किया |
विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य रवि शंकर सिंह जी के निर्देशन में आयोजित दीक्षान्त खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अवध विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी धनंजय सिंह ,जनपद क्रीडा अधिकारी धीरेन्द्र पुरुषोत्तम, जनपद युवा अधिकारी विकास सिंह एवं क्रीड़ा परिषद् अध्यक्ष प्रो जसवंत सिंह की गरिमामयी उपस्तिथि में सभी विजेता और उपविजेता खिलाडियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया |
विजेता ट्राफी संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष को प्रदान की गयी | शारीरिक शिक्षा,खेल एवं योगिक विज्ञान संस्थान ने सभी खेलों में इस दीक्षान्त खेल प्रतियोगिता में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया | इससे पूर्व क्रीड़ा विभाग के प्रभारी डॉ वर्मा ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को फल गुच्छ देकर स्वागत किया गया l
कार्यक्रम समापन के पश्चात मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया | विश्वविद्यालय के क्रीडा प्रभारी डॉ मुकेश कुमार वर्मा ने धन्यवाद भाषण में आये सभी अतिथियों, खिलाडियों, सहयोगियों, मीडिया बन्धुओं, स्वयं सेवक छात्रों तथा आये सभी खेल प्रेमियों को धन्यवाद दिया और सभी के प्रति आभार व्यक्त किया | मंच संचालन डॉ निखिल उपाध्याय ने किया | आज खेले गये मुकाबले के बालिका वर्ग टेबल-टेनिस खेल में शिखा पाल विजेता और अपर्णा सिंह उपविजेता रहीं, और बालक वर्ग में सुजीत कुमार विजेता और बालकृष्ण यादव उपविजेता रहे। इस खेल में आशुतोष तिवारी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
बालक खो-खो वर्ग में शारीरिक शिक्षा संस्थान एवं इंजीनियरिंग संस्थान के बीच फाइनल मुकाबले में शारीरिक शिक्षा संस्थान 09-03 से मात देकर विजेता बनी | बालिका खो-खो वर्ग में शारीरिक शिक्षा संस्थान एवं फिजिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के बीच फाइनल मुकाबले में शारीरिक शिक्षा संस्थान 10-03 से विजेता बनी । इस खेल के मुख्य निर्णायक की भूमिका अरविंद यादव , ओम शिव तिवारी ने निभाई।
बालिका रस्साकशी वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग एवं फिजिक्स व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के बीच प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षा विभाग विजेता बनी एवं फिजिक्स व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग द्वितीय स्थान पर रही। बालक रस्साकशी वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग एवं इंजीनियरिंग संस्थान-बी टीम के बीच प्रतियोगिता हुई जिसमें शारीरिक शिक्षा विभाग विजेता बनी एवं उप विजेता के रूप में इंजीनियरिंग संस्थान-बी टीम द्वितीय स्थान पर रही। इस खेल के मुख्य निर्णायक की भूमिका देवेन्द कुमार वर्मा, अरविन्द यादव , कुमार मंगलम सिंह, जया सिंह ने निभाई |
खेल प्रतियोगिताओं और कार्यक्रम समापन के अवसर पर विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू प्रो गंगा राम मिश्र , संजीव सिंह, देवव्रत सिंह, प्रो शैलेंद्र कुमार वर्मा,प्रो राजीव गौड़, डॉ अभिषेक सिंह, डॉ नीलम सिंह, डॉ शशिकला सिंह, अनूप सिंह, डॉ तरुण गंगवार,इं अनुराग सिंह ,इं पीयूष राय, इं. जैनेंद्र प्रताप , देवेंद्र कुमार वर्मा, डॉ प्रतिभा त्रिपाठी, ई अखिलेश मौर्य , ई विपिन पटेल,आनंद मौर्या, कुमार मंगलम सिंह, अभिलाषा सिंह, राणा आशुतोष सिंह और काफी संख्या में छात्र छात्राएं और खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
