राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप का हुआ भव्य शुभारंभ
राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप का हुआ भव्य शुभारंभ
पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ आज़मगढ़ के द्वारा तीन दिवसीय तृतीय राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप का आयोजन जीडी ग्लोबल स्कूल आज़मगढ़ में किया गया है जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस टीम सहित लखनऊ, आगरा ,मथुरा, बुलंद शहर, जौनपुर, प्रतापगढ़, शामली, वाराणसी, चन्दौली, सुल्तानपुर, देवरिया, आज़मगढ़, मऊ सहित 24 जनपदों के 350 खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर रहें हैं।
चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आज़मगढ़ राजेश कुमार(IAS), जीडी ग्लोबल स्कूल के प्रबंधक गौरव अग्रवाल पेंचक सिलाट एसोसिएशन के अध्यक्ष सहजानंद राय ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर व फाइट शुरु कराकर किया गया।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आज़मगढ़ राजेश कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी बालिकाओं को चाहिए कि आत्मरक्षा के लिए पेंचक सिलाट जैसे खेलों में प्रशिक्षण लें,मार्शल आर्ट्स के इन खेलों के प्रशिक्षण से आत्मविश्वास बढ़ता है, तथा एकल खेलों में आगे बढ़ने की संभावनाएं ज्यादा होती हैं।
आज़मगढ़ में इसके आयोजन से पूर्वांचल के खिलाड़ियों का काफी उत्साहवर्धन होगा। खेलो के माध्यम से एक स्वस्थ नागरिक का निर्माण होता है, यह बड़े ही गर्व का विषय है कि आज़मगढ़ राज्यस्तरीय चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है,
सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
इस अवसर पर पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, जी.डी.ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य विधान तिवारी, उप प्रधानाचार्य मधु पाठक, कोऑर्डिनेटर सपना सिंह, एसोसिएशन के ज्ञानेन्द्र चौहान, शिवम तिवारी,शुभम तिवारी, दिनेश चौहान,आर०बी० यादव , विनय प्रजापति,अभिषेक यादव , संदीप भारद्वाज सहित विभिन्न जनपदों के आये हुए रेफरी,टीम के प्रशिक्षक व सैकड़ो खिलाड़ी उपस्थित रहे l